तेलंगाना स्पीकर के काफिले ने मारी टक्कर, 50 साल का शख्स की मौके पर ही मौत

Published : Oct 11, 2021, 07:07 PM IST
तेलंगाना स्पीकर के काफिले ने मारी टक्कर, 50 साल का शख्स की मौके पर ही मौत

सार

तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष पी. श्रीनिवास रेड्डी के काफिले में शामिल एक  SUV की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्पीकर श्रीनिवास रेड्डी ने इस घटना को दुखद बताया है।

हैदराबाद : तेलंगाना (Telangana)विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी (Pocharam Srinivas Reddy)के काफिले में  शामिल एक तेज रफ्तार SUV ने एक शख्स को टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नरसिम्हा रेड्डी के तौर पर हुई है। 50 साल के नरसिम्हा रेड्डी कल्ला कल्लू गांव के बाहरी इलाके में बनी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने इस घटना का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे पी. रेड्डी
घटना कल्लाकल में उस वक्त हुई जब विधानसभा स्पीकर एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हैदराबाद (Hyderabad) से बांसवाड़ा जा रहे थे। तभी शख्स उनके काफिले में शामिल एक SUV की चपेट में आ गया। टक्कर के बाद वह दूर जा गिरा। चोट गहरी होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत  हो गई।

इसे भी पढ़ें-6 दिन में तबाह हो गया करोड़पति परिवार, बेटा-बहू की मौत, ससुर को जेल, घर में मासूम को संभालने वाला तक नहीं

निवास रेड्डी ने जताया दुख
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया गया कि हादसे के बाद विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी एक अन्य वाहन में थे, लेकिन नीचे उतरे और यह सुनिश्चित किया कि गंभीर रूप से घायल पीड़ित को पास के अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया जाए। युवक की मौत होने के बाद अध्यक्ष ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने अधिकारियों से मृतक व्यक्ति के परिवार को हरसंभव सहायता देने के लिए सभी उपाय करने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

तेलंगाना के दूसरे स्पीकर हैं श्रीनिवास रेड्डी
पी. श्रीनिवास रेड्डी तेलंगाना विधानसभा के दूसरे स्पीकर हैं। उन्हें 17 जनवरी 2019 को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। श्रीनिवास रेड्डी बांसवाड़ा सीट से विधायक हैं। इससे पहले वो 2014 से 2019 तक तेलंगाना सरकार में कृषि मंत्री रहे हैं।  श्रीनिवास रेड्डी ने 1984 में तेलुगु देशम पार्टी जॉइन की थी और करीब 27 सालों तक टीडीपी में रहने के बाद 2011 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) में शामिल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें-UP: शादी के कार्ड में मुलायम-आजम की तस्वीरें, मेहमानों से अनोखा आग्रह, अपील ऐसी कि अखिलेश भी मुस्कराएं

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?