18 साल की उम्र में बना फौजी, 24 की उम्र में देश पर जान कर दी कुर्बान

Published : Aug 18, 2020, 11:37 AM IST
18 साल की उम्र में बना फौजी, 24 की उम्र में देश पर जान कर दी कुर्बान

सार

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सोमवार को हुए आतंकी हमले में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन कस्बे का रहने वाला 24 वर्षीय जाबांज शहीद हो गया। बहादुर फौजी प्रशांत ठाकुर धारटीधार क्षेत्र का रहने वाला था। प्रशांत ने 18 साल की उम्र में 23 सितंबर, 2014 को आर्मी ज्वाइन की थी। वे 29 आरआर में तैनात थे। सोमवार दोपहर परिजनों को उनके शहीद होने की खबर मिली।

सिरमौर, हिमाचल प्रदेश. जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सोमवार को हुए आतंकी हमले में जिले के नाहन कस्बे का रहने वाला 24 वर्षीय जाबांज शहीद हो गया। बहादुर फौजी प्रशांत ठाकुर धारटीधार क्षेत्र का रहने वाला था। प्रशांत ने 18 साल की उम्र में 23 सितंबर, 2014 को आर्मी ज्वाइन की थी। वे 29 आरआर में तैनात थे। सोमवार दोपहर परिजनों को उनके शहीद होने की खबर मिली। बता दें कि आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के जॉइंट नाका पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया।

शादी के लिए लड़की देखी जा रही थीं
शहीद प्रशांत के घर में मां रेखादेवी और पिता सुरजन सिंह के अलावा भाई है। बताते हैं कि प्रशांत की शादी के लिए परिजन लड़की देख रहे थे। प्रशांत शुरू से ही फौज में जाना चाहता था। जब उसका चयन हुआ, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। आतंकियों ने प्रशांत को चारों ओर से घेर लिया था। लेकिन जाबांज ने हिम्मत नहीं हारी और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि उन्हें भी गोली लगी थी।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग