18 साल की उम्र में बना फौजी, 24 की उम्र में देश पर जान कर दी कुर्बान

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सोमवार को हुए आतंकी हमले में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन कस्बे का रहने वाला 24 वर्षीय जाबांज शहीद हो गया। बहादुर फौजी प्रशांत ठाकुर धारटीधार क्षेत्र का रहने वाला था। प्रशांत ने 18 साल की उम्र में 23 सितंबर, 2014 को आर्मी ज्वाइन की थी। वे 29 आरआर में तैनात थे। सोमवार दोपहर परिजनों को उनके शहीद होने की खबर मिली।

सिरमौर, हिमाचल प्रदेश. जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सोमवार को हुए आतंकी हमले में जिले के नाहन कस्बे का रहने वाला 24 वर्षीय जाबांज शहीद हो गया। बहादुर फौजी प्रशांत ठाकुर धारटीधार क्षेत्र का रहने वाला था। प्रशांत ने 18 साल की उम्र में 23 सितंबर, 2014 को आर्मी ज्वाइन की थी। वे 29 आरआर में तैनात थे। सोमवार दोपहर परिजनों को उनके शहीद होने की खबर मिली। बता दें कि आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के जॉइंट नाका पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया।

Latest Videos

शादी के लिए लड़की देखी जा रही थीं
शहीद प्रशांत के घर में मां रेखादेवी और पिता सुरजन सिंह के अलावा भाई है। बताते हैं कि प्रशांत की शादी के लिए परिजन लड़की देख रहे थे। प्रशांत शुरू से ही फौज में जाना चाहता था। जब उसका चयन हुआ, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। आतंकियों ने प्रशांत को चारों ओर से घेर लिया था। लेकिन जाबांज ने हिम्मत नहीं हारी और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि उन्हें भी गोली लगी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग