
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। जहां 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह एक्सीडेंट एक सवारी ऑटो और कंटेनर के बीच हुआ है। तेज रफ्तार में जा रहा कंटेनर पास से निकल रहे एक ऑटो पर जा गिरा। जिसके चलते ड्राइवर समेत ऑटो की तीन सावरियां बुरी तरह से सड़क पर चिपक गईं। वहीं ट्रक का ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
खून से लथपथ हो चुकी थीं डेड बॉडी
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट शनिवार सुबह इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम के गेट नंबर 16 के पास ITO के नजदीक रिंगरोड़ में हुआ। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। किसी तरह से मृतकों को ऑटो के नीचे से निकालकर LNJP हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। चारों की डेड बॉडी खून से लथपथ हो चुकी थीं,
चारों को मौत की नींद सुलाकर भाग गया आरोपी
पुलिस ने इस मामले में कंटेनर के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। फिलहाल, हादसे में मारे गए ऑटो सवार चारों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों में तीन सवारी और एक ऑटो ड्राइवर बताया जा रहा है। आईपी एस्टेट थाने के एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि कंटेनर रिंग रोड की तरफ से आ रहा था, जबकि ऑटो राजघाट की तरफ से आ रहा था। शुरुआती जांच में पता चला कि ऑटो करावल नगर के रहने वाले दिनेश गौड़ का है। पुलिस ने जब बात की तो उसने बताया कि ऑटो सुरेंद्र नाम के शख्स को किराए पर चलाने के लिए दिया हुआ था।
ऑटो काटकर निकाली गईं लाशें...
बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि पुलिस और स्थानीय लोग भी ऑटो के नीचे दबे लोगों को नहीं निकाल सके। इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया, फिर आईपी एस्टेट थाने की टीम, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, एंबुलेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट की गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद ऑटो काट कर उसमें से लाशों को निकाला गया। चारों की हालत इतनी बुरी हो चुकी थी उनका चेहरा भी पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.