Uttarakhand Election 2022:Ex IAS सुंदरलाल मुयाल ने कांग्रेस से दावेदारी पेश की, बोले- मैं सबसे बेहतर प्रत्याशी

सुंदर लाल मुयाल का कहना था कि उनके पास प्रशासनिक सेवा का अनुभव है, ऐसे में अगर कांग्रेस से टिकट मिलता है तो आसानी से जीत मिल जाएगी। इसके साथ ही चुनाव जीतने पर दोबारा जनता की सेवा का मौका मिल सकता है। सुंदर लाल मुयाल ने कहा कि विकास योजनाओं को धरातल पर किस तरह से उतारना है, ये भी वह भलीभांति जानते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 5:34 AM IST

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) होने वाले हैं, ऐसे में नेताओं में टिकट (Congress Candidate Tickets) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच, नौकरशाही में सेवाएं देने के बाद अब आईएएस अफसर (IAS Officer) भी दावेदारी ठोंकने लगे हैं। कांग्रेस की तरफ से पूर्व आईएएस सुंदर लाल मुयाल (Ex IAS Sunderlal Muyal) ने पौड़ी विधानसभा सीट ( Pauri Assembly) से अपनी दावेदारी पेश की है। मुयाल ने खुद को कांग्रेस (Congress) में अन्य दावेदारों के मुकाबले काफी बेहतर और प्रबल बताया है।

सुंदर लाल मुयाल का कहना था कि उनके पास प्रशासनिक सेवा का अनुभव है, ऐसे में अगर कांग्रेस से टिकट मिलता है तो आसानी से जीत मिल जाएगी। इसके साथ ही चुनाव जीतने पर दोबारा जनता की सेवा का मौका मिल सकता है। सुंदर लाल मुयाल ने कहा कि विकास योजनाओं को धरातल पर किस तरह से उतारना है, ये भी वह भलीभांति जानते हैं। मुयाल ने बताया कि जनता से उन्हें पूर्ण सहयोग मिल रहा है, इसलिए वे टिकट मिलने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं। मुयाल ने कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के पास जो तीन नाम पहुंचे हैं, उसमें उनका नाम भी शामिल है। ऐसे में उन्हें कांग्रेस की तरफ से पौड़ी विधानसभा के लिए टिकट मिलेगा, इसकी उन्हें उम्मीद है।

Latest Videos

पौड़ी के विकास में परिर्वतन लाएंगे
सुंदर लाल मुयाल ने कहा कि वे पौड़ी के विकास में परिवर्तन ला सकते हैं। पौड़ी से अब तक विधायकों के पास इतना शैक्षिक अनुभव नहीं रहा है, इसलिए परिवर्तन हो ही नहीं पाया है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस से एक योग्य दावेदार हैं, इसलिए पार्टी हाईकमान उनके नाम पर भी कड़ा मंथन कर रहा है। उनकी दावेदार सबसे भारी है। बस, पार्टी और जनता का उन्हें आशीर्वाद चाहिए।

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- एक परिवार एक टिकट फॉर्मूला नहीं, जिताऊ प्रत्याशी उतारेंगे!

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस हाइकमान लेगा प्रत्येक टिकट पर फैसला, आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी मीटिंग

Uttarakhand Elections: चंद घंटे में दूर हुई नाराजगी, BJP ने रावत को मनाया, CM धामी करेंगे ये डिमांड पूरी

उत्तराखंड के स्कूल में दलित छात्रों ने सवर्ण के हाथ से बने मिड-डे मील का किया बहिष्कार, CM ने दिए जांच के आदेश

Uttarakhand Election Opinion Poll: PM Modi की योजनाएं यहां BJP की तारणहार, Pushkar Dhami पहली पसंद

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा