
देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उत्तराखड (Uttarakhand) आ रहे हैं। वे हल्द्वानी (Haldwani) में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी 17,500 करोड़ रुपए की 23 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी गढ़वाल मंडल में बड़ी रैली कर चुके हैं। अब कुमाऊं क्षेत्र को साधने के लिए पीएम यहां के दौरे पर हैं। बता दें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा काफी खास माना जा रहा है।
मंच पर रहेंगे 33 नेता
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर 33 नेता मौजूद रहेंगे। मंच पर पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री, राज्य के सभी मंत्री, सांसद, पूर्व सीएम मौजूद रहेंगे। वहीं, दूसरे मंच में VVIP को बैठाया जाएगा। इन सभी की लिस्ट PMO को भेज दी गई है।
कितना अहम कुमाऊं
बता दें कि पहले पीएम मोदी की रैली रुद्रपुर में होनी थी और इसके लिए बीजेपी ने तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन बाद में हल्द्वानी पर ही बीजेपी आलाकमान और पीएमओ ने मुहर लगाई। दरअसल कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद बीजेपी रुद्रपुर पर फोकस रही थी, ताकि किसानों बहुल उधमसिंह नगर और आसपास के जिलों को साधा जा सके। आपको बता दें कि कुमाऊं क्षेत्र में 15 से ज्यादा सीटों पर किसान निर्णायक हैं। जिन पर बीजेपी समेत सभी दलों की नजर है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रैली स्थल और उसके आसपास कुमाऊं भर के करीब 1400 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। इन पुलिस कार्मिकों की कमान 13 IPS अफसर के हाथों में है। जानकारी के अनुसार 10 सीओ, 25 इंस्पेक्टर, 150 एसआई, 25 महिला एसआई, 35 हेड कांस्टेबल, 400 कांस्टेबल, 30 महिला कांस्टेबल, 75 ट्रैफिक पुलिस के एसआई और कांस्टेबल पीएम मोदी की रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात हैं।। इसके अलावा 13 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 30 पुलिस उपाधीक्षक और पीएसी की 6 कंपनी और 2 प्लाटून भी कानून व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार, पीएसी की एक कंपनी में करीब 90 और एक प्लाटून में 28 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं।
सौगातों का पिटारा
पीएम अपने इस दौरे पर उत्तराखंड को करोड़ों की सौगात देंगे। वे 17,500 करोड़ की 23 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। ये परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई सेक्टर से संबंधित हैं।
इन योजनाओं का लोकार्पण
इन योजनाओं का शिलान्यास
इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष बोले- एक परिवार एक टिकट फॉर्मूला नहीं, जिताऊ प्रत्याशी उतारेंगे!
इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022 : क्या टल सकते हैं विधानसभा चुनाव, जानें हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से क्यों मांगा जवाब
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.