Uttarakhand Election 2022 : चुनावी कैंपेन को धार देने में जुटी AAP, मनीष सिसोदिया करेंगे डोर-टू-डोर प्रचार

मनीष सिसोदिया का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा बुधवार से शुरु हो गया है। दोपहर 12 बजे टिहरी में मीडिया कर्मियों से बातचीत के बाद नजदीकी भेटुरी गांव में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे। शाम को पांच बजे जगतगुरु शंकराचार्य आश्रम में संतों से मुलाकात करेंगे।

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) चुनावी कैंपेन को धार देने में पूरी तरह जुट गई है। चुनावी रैलियों, रोड-शो पर रोक के बाद आप ने डोर-टू-डोर प्रचार करने का प्लान बनाया है। इसी कड़ी में बुधवार से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। वे 12 और 13 जनवरी को उत्तराखंड में ही रहेंगे और डोर-टू-डोर जाकर पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।

बुधवार को टिहरी में कैंपेन
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया बुधवार को दोपहर 12 बजे टिहरी में मीडिया से बातचीत के बाद भेटुरी गांव में डोर टू डोर प्रचार करेंगे। इसके बाद शाम को वापस हरिद्वार लौट आएंगे। हरिद्वार में शाम को पांच बजे जगतगुरु शंकराचार्य आश्रम में संतों से मुलाकात करेंगे। बुधवार रात हरिद्वार में बिताने के बाद वो 13 जनवरी को रुद्रपुर जाएंगे, जहां जवाहरनगर किच्छा में डोर टू डोर प्रचार किया जाएगा। इसके बाद वो इसी दिन शाम को पंतनगर से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। 

Latest Videos

डोर-टू-डोर से बनेगी बात
नवीन पिरशाली ने बताया कि डोर टू डोर प्रचार में आम आदमी पार्टी को महारथ हासिल है, उत्तराखंड में भी यही हथियार आजमाया जा रहा है। पार्टी पूरे अभियान को कोविड प्रोटोकॉल के तहत चलाएगी। पार्टी को उम्मीद है कि इसका फायदा उसे विधानसभा चुनावों में जरूर होगा।

AAP ने झोंकी ताकत
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं। अब तक सीएम फेस से लेकर प्रत्याशियों की घोषणा तक में सबसे आगे खड़ी है। अब तक आम आदमी पार्टी ने 42 प्रत्याशी घोषित किए हैं। इससे पहले 7 जनवरी को पहली सूची में 24 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। जबकि मंगलवार यानी 11 जनवरी को 18 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी घोषित रिटारर्ड कर्नल अजय कोठियाल उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Uttrakhand Election 2022: AAP ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की, कुल 42 उम्मीदवार घोषित

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022 : अब अरविंद केजरीवाल का जवानों से वादा, कहा - सरकार बनी तो करेंगे ये काम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग