सार

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो यहां का रहने वाले फौजी, सैनिक, सिपाही और पैरामिलिट्री फोर्स किसी भी ऑपरेशन में अगर शहीद होंगे तो उसके परिवार को सम्मान राशि के तौर पर एक करोड़ सम्मान राशि दिए जाएंगे। 

देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) से पहले लोक-लुभावने वादों का दौर जारी है। बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार बड़े-बड़े वादे कर रही है। चुनाव से पहले देहरादून पहुंचे AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जवानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जनता से वादा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो यहां का रहने वाले फौजी, सैनिक, सिपाही और पैरामिलिट्री फोर्स किसी भी ऑपरेशन में अगर शहीद होंगे तो उसके परिवार को सम्मान राशि के तौर पर एक करोड़ सम्मान राशि दिए जाएंगे। बता दें कि सोमवार को देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में पहली जनसभा करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने चुनावी रैली संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड देश भक्तों की भूमि है। यहां कण-कण में देश भक्ति भरी हुई है।

रिटायर्ज जवानों को नौकरी - केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद जवानों को भटकना नहीं पड़ेगा। अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो भूतपूर्व सैनिकों को सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी। वह उत्तराखंड नव निर्माण में भागीदारी देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार आने के बाद अगर राज्य का रहने वाला सैनिक कहीं भी शहीद होगा, उनके परिवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल उनके घर जाकर एक करोड़ रुपए का चेक सौंपेंगे। केजरीवाल ने कहा कि राजनीति में आने से पहले जब में एनजीओ चलाता था। तब मुझे लगता था कि शहीद के परिवार की कोई सुध लेने वाला नहीं था और बहुत बुरा लगता था। जब मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बना। तब मैंने वहां योजना बनाई कि शहीद के परिवार को सम्मान के रूप में एक करोड़ रुपये मिलेंगे। 

बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना
अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा कि अभी तक आपने अपने 10 साल बीजेपी (BJP) को दिए हैं और 10 साल कांग्रेस (congress) को दिए। लेकिन दोनों पार्टियों ने मिलकर उत्तराखंड का बेड़ा गर्क कर दिया। उन्होंने जनता और फौजियों से आम आदमी पार्टी को वोट देने और सरकार बनवाने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलती है। लगभग 35 लाख परिवारों के बिल जीरो आते हैं। उत्तराखंड की जनता को अगर 24 घंटे मुफ्त बिजली चाहिए तो इस बार आम आदमी पार्टी को वोट दें।
 
6वीं बार राज्य के दौरे पर आएं केजरीवाल 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड का ये 6वां दौरा था। उनके देहरादून दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखा। पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए 45 दिन की रणनीति तय की है। बीजेपी-कांग्रेस को पीछे छोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी हर तरह की तैयारियों में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें-Uttrakhand Election 2022: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी मीटिंग आज, प्रत्याशियों की पहली सूची आ सकती है

इसे भी पढ़ें-Assembly Election: अब उत्तराखंड में भी ‘एक परिवार एक टिकट’ फॉर्मूला लागू करेगी कांग्रेस, इन नेताओं को झटका लगा