अंकिता भंडारी हत्‍याकांड: सीएम के आदेश के बाद एक्शन में पुलिस, पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर

अंकिता भंडारी की हत्‍या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी के ऑर्डर के बाद वनंत्रा रेजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य के यहां बुलडोजर भी चला। अंकिता ऋषिकेश के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रेजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थीं।

ऋषिकेश. अंकिता भंडारी की हत्‍या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी के ऑर्डर के बाद वनंत्रा रेजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य के यहां बुलडोजर भी चला। अंकिता ऋषिकेश के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रेजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थीं। 19 साल की युवती पांच दिन तक लापता रही। शनिवार सुबह चीला नदी में उसका शव मिला। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसको गंगा में धक्का देकर मार डाला गया था। 

सीएम के आदेश के बाद कार्रवाई
सीएम धामी के आदेश पर पुलकित के रेजॉर्ट पर रातोंरात बुलडोजर चला। सीएम के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश पर पुलकित आर्य के ऋषिकेश के वनतारा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने फेसबुक पर जानकारी दी कि अंकिता भंडारी केस में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest Videos

 

 

अपराधी को मिलेगी कड़ी सजा
धामी ने कहा कि ऐसे अपराधों के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस काम कर रही है, उन्होंने गिरफ्तारी के लिए अपना काम किया है। ऐसे जघन्य अपराधों के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, चाहे अपराधी कोई भी हो।" करीब छह दिन पहले लापता हुई अंकिता भंडारी की कथित हत्या के मामले में शुक्रवार को रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बीजेपी नेता का बेटा है आरोपी
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार ने बताया कि मामले में दो और आरोपियों के साथ रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलकित आर्य उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे हैं। उन्होंने बताया कि लड़की पांच-छह दिन पहले लापता हो गई थी। रिसॉर्ट का क्षेत्र नियमित पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता था। यहां एक पटवारी पुलिस प्रणाली है और एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसके तहत रिजॉर्ट मालिक की ओर से पंजीकृत किया गया था।

इसे भी पढ़ें-  67 वर्षीय बुजुर्ग ने 5 साल की मासूम से किया था रेप, दो साल बाद कोर्ट ने आरोपी को दी उम्रकैद की सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट