पत्नी को अक्सर मोटी-मोटी कहकर पुकारता था, एक दिन गुस्से में आकर पति को सिखाया ये सबक

Published : Aug 31, 2019, 12:12 PM ISTUpdated : Aug 31, 2019, 12:13 PM IST
पत्नी को अक्सर मोटी-मोटी कहकर पुकारता था, एक दिन गुस्से में आकर पति को सिखाया ये सबक

सार

गुजरात के राजकोट में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला को आरोप है कि उसका पति उसे रोज मोटी-मोटी कहकर बुलाता है। 

राजकोट (गुजरात). अक्सर हमें पति-पत्नी के बीच अनबन व शिकायतें सुनने को मिल रहीं हैं। जरा-जरा सी बातों पर दंपति तलाक लेने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक अजीब मामला राजकोट के नारायणपुरा इलाके के थाने में सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला को आरोप है कि उसका पति उसे मोटी-मोटी कहकर बुलाता है। 

क्या है मामला...
महिला को आरोप है कि पति उसे शादी के एक महीने बाद ही जरा-जरा सी बात पर मोटी-मोटी कहकर बुलाने लगा था। साथ वो पार्टी में जाने और वेस्टर्न कपड़े भी पहनने के लिए मना करने लगा था और छोटी-छोटी बातों पर ताना मारता था।  पीड़ित महिला एक प्राइवेट बैंक में सहायक प्रबंधक के तौर पर नौकरी करती है।

दो साल पहले हुई थी शादी...
बता दें कि 30 साल की महिला की शादी युवक के साथ 10 दिसंबर 2017 को हुई थी। शादी के कुछ दिन तो मामला सब ठीक-ठाक रहा लेकिन एक महीने बाद ही पति की असलियत सामने आ गई। जब महिला उसका विरोध करती वो पीटने पर उतारु हो जाता था। पीड़िता का ओरप यह भी है युवक उससे रोज पैसे की डिमांड करता था। जब वो पैसे देने के लिए मना कर देती थी वो मानसिक प्रताड़ित करने लगाता था। महिला का कहना है कि उसने दो साल तक ये सब सहन करती रही ताकि वो कभी तो सुधरेगा। लेकिन सबकुछ बर्दाश्त से बाहर हो गया।


 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग