
अहमदाबाद, गुजरात. घरेलू झगड़ों को लेकर अकसर अजीब-गरीब मामले सामने आते रहे हैं। यह मामला भी ऐसा ही विचित्र हैं। यहां लड़ाई का केंद्र पति का बाथरूम था। बाथरूम यूज करने को लेकर पति-पत्नी में इतना झगड़ा हुआ कि मामला थाने जा पहुंचा। पति अपनी पत्नी के गुस्से से इतना डर गया कि उसने पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाई है। पति का आरोप है कि जब उसने पत्नी को अपना बाथरूम यूज नहीं करने दिया, तो वो लड़ने पर उतर आई। आरोप यह भी है कि पत्नी ने पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इससे पहले कि पत्नी कोई ऐसा कदम उठाती, पति पहले ही थाने जा पहुंचा। अब पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है, ताकि पता चले कि मामला बाथरूम से जुड़ा है या वजह कुछ और है।
पति ने पूछा लिया था कि मेरे बाथरूम में ऐसा क्या है?
घरेलू विवाद का यह विचित्र केस एक दैनिक अंग्रेजी अखबार ने उठाया है। इस अखबार में छपी खबर के मुताबिक, पीड़ित पति सबबीर गांधी एक ट्रैवल एजेंट हैं। वे अहमदाबाद में अपनी पत्नी जॉली के साथ रहते हैं। सबबीर ने बताया कि एक दिन वो नहा-धोकर ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहे थे। जैसे ही वे कपड़े पहनकर रेडी हुए, जॉली आकर बोली कि वो उनके बाथरूम में नहाना चाहती है। यह सुनकर उन्हें हैरानी हुई कि उसके बाथरूम में ऐसा क्या है? घर में दोनों के अलग-अलग बाथरूम हैं। सबबीर ने हैरानी से इसका कारण पूछा, तो जॉली..बस ऐसे ही..कहते हुए बाथरूम में घुसने लगी। इस पर सबबीर ने उसे रोक लिया। इस बात पर जॉली भड़क उठी।
पति को दे डाली गालियां..
जैसे ही सबबीर ने हाथ पकड़कर जॉली को बाथरूम में जाने से रोका, वो गुस्से में आ गई। जॉली ने सबबीर को गालियां दे डालीं। आरोप है कि पत्नी ने देख लेने तक की धमकी दी डाली। सबबीर के मुताबिक कि पत्नी कहीं उसे किसी केस में न फंसा दे..इस डर से वो पहले ही थाने जा पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.