सुबह जब पीड़िता को अपने साथ हुई घटना का अहसास हुआ तो वह रजत के पास शिकायत करने के लिए पहुंची। जहां आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा- अगर तुमने किसी को बताया तो मैं तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा, जो मैंने उस समय बनाया था।
नोएडा (दिल्ली). एक बार फिर अस्पताल से घिनौनी हरकत सामने आई है। जहां एक प्राइबेट हॉस्पिटल के मेल नर्स ने अपनी दादी का इलाज कराने आई एक युवती का बलात्कार किया। आरोपी ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया था।
ऐसे धिनौने काम को दिया था अंजाम
थाना प्रभारी राजवीर सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह जून के महीने में अपनी दादी के इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर 27 के विनायक अस्पताल में आई थी। इस दौरान मेल नर्स रजत मलिक ने दादी को नींद की गोलियां खिला दीं। इसके बाद उसने मेरे पीने के पानी में नशीली दवा मिलाकर पिला दी।
रेप के बाद आरोपी ने बनाया वीडियो
शिकायत के हवाले से चौहान ने बताया कि आरोपी ने महिला से अस्पताल के एक कमरे में रेप किया था। सुबह जब पीड़िता को अपने साथ हुई घटना का अहसास हुआ तो वह रजत के पास शिकायत करने के लिए पहुंची। जहां आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा- अगर तुमने किसी को बताया तो मैं तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा, जो मैंने उस समय बनाया था।
पति को बताई आपबीती...
पीड़िता अपनी शिकायत में बताया कि मैं अश्लील वीडियो की बात सुन कर डर गई और चुपचाप अपने घर चली गई। लेकिन मुझसे रहा नहीं गया और चार नवंबर को यानि 6 महीने बाद अपने पति को सारी बात बताई, तो पहले तो वह दुखी हुए। फिर कहा-चलो हम दोनों पुलिस को इस बारे में बताते हैं।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
चौहान ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने मामले को जांच के लिए थाना सेक्टर 20 भेजा। उन्होंने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आज सुबह आरोपी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।