इतनी भयानक मौत कि पुलिस को बोरी में ले जाने पड़े लाश के टुकड़े, कहीं सिर तो कहीं पड़े थे हाथ पैर

Published : Mar 16, 2020, 03:49 PM ISTUpdated : Mar 16, 2020, 06:32 PM IST
इतनी भयानक मौत कि पुलिस को बोरी में ले जाने पड़े लाश के टुकड़े, कहीं सिर तो कहीं पड़े थे हाथ पैर

सार

 हिमाचल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक की इस तरह से हत्या की गई कि उसका धड़ और सिर अलग-अलग जगह मिला।

धर्मशाला, हिमाचल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिससे देखकर लगता है कि यहां बदमाशों में ना पुलिस का खौफ बचा है और ना ही कानून का कोई डर। एक युवक की इस तरह से हत्या की गई कि उसका धड़ और सिर अलग-अलग जगह मिला।

पुलिस को समेटकर ले जाने पड़े लाश के टुकड़े
दरअसल, खौफनाक वारदात सोमवार तड़के धर्मशाला जिले में हुई। बदमाशों ने इतनी बेरहमी से युवक को मौत के घाट उतारा था कि पुलिस को मृतक के बॉडी पार्ट समेटकर ले जाने पड़े। पुलिस ने बताया कि हत्याारों ने युवक को मारकर उसके शरीर के टुकड़े कर कई जगह फेंके थे। 

मृतक के पिता की एक महीने पहले हो चुकी है मौत
पुलिस ने मृतक युवक की पहचान लखविंदर के रूप में की है। बताया जाता है कि वह धर्मशाला के सुधेड़ का रहने वाला था और स्मार्ट सिटी टैक्सी चलाता था। जानकारी के मुताबिक, मृतक के पिता की मौत एक महीने पहले किसी बीमारी की वजह से हो चुकी है। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग