घरवालों ने बेटी के पैरों में बांध रखी हैं जंजीरें, बोले- वो मदहोशी में सब भूल जाती है

Published : Aug 26, 2019, 07:04 PM ISTUpdated : Aug 26, 2019, 07:57 PM IST
घरवालों ने बेटी के पैरों में बांध रखी हैं जंजीरें, बोले- वो मदहोशी में सब भूल जाती है

सार

 एक परिवार ने अपनी 24 साल की बेटी को मौत के मुंह में जाने से बचाने के लिए उसे घर में कैद कर रखा है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को नशे की लत इतनी ज्यादा है कि वह सब कुछ भूल जाती है। इसके लिए वह घर का सामान तक बेच देती है।

अमृतसर. पंजाब की जवानी इस समय बुरी तरह से नशे की दलदल में फंस चुकी है। पहले युवा वर्ग नशे की चपेट में था और अब कई लड़कियां भी इस जानलेवा नशे की दलदल में फंसती जा रही हैं। ऐसा ही नशे की लत का मामला यहां सामने आया है जहां एक 24 साल की लड़की को उसके घरवालों ने जंजीरों में बांधकर रखा है।

लड़की नशे के लिए बेद देती है घर का सामान
दरअसल यह मामला अमृतसर के रणजीत एवेन्यू का है। जहां एक परिवार अपनी बेटी को मौत के मुंह में जाने से बचाने के लिए उसे घर में कैद कर रखा है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को नशे की लत इतनी ज्यादा है कि वह सब कुछ भूल जाती है कि वो क्या करने जा रही है। उन्होंने बताया की वह नशा करने के लिए घर का सामान तक बेच देती है। वह चाहती उसे बस हर हालत में नशा मिलना चाहिए। 

परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
लड़की के माता-पिता ने पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि वो उसके बेटी को इस आदत से दूर किया जाए। प्रशासन ने हर मदद देने की बात कही है। लेकिन उन्होंने बेटी को इस तरह जंजीरों से बांधकर रखने को गलत बताया है। उन्होंने इस तरह प्रताड़ना देना अपराध है। परिजनों को ऐसा नहीं करना चाहिए।
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पत्नी के मर्डर केस में 4 साल बाद प्रोफेसर गिरफ्तार, बेटी का एक टेस्ट बना गेमचेंजर सबूत
'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील