'डेंजर' भाई ने पहले बहन की लव स्टोरी का किया The End, अब खौफ में दर-दर भटकने को हुआ मजबूर

Published : Aug 26, 2019, 03:13 PM ISTUpdated : Aug 26, 2019, 06:48 PM IST
'डेंजर' भाई ने पहले बहन की लव स्टोरी का किया The End, अब खौफ में दर-दर भटकने को हुआ मजबूर

सार

बहन के अफेयर से नाराज भाई ने उसके प्रेमी को पहले तो किडनेप किया। फिर रातभर बेसबैट और रॉडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। लड़की के घरवालों को उसका प्रेमी पसंद नहीं था। वह उसे हमेशा के लिए दूर करना चाहते थे।

गुरुदासपुर (पंजाब). यहां एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल बहन के अफेयर से नाराज भाई ने उसके प्रेमी को पहले तो किडनेप किया। फिर रातभर बेसबैट और रॉडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने प्रेमिका और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो भाई और काका के भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने 4 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है।

दो साल से चल रहा था अफेयर
दरअसल लड़की को पड़ोस में रहने वाले युसूफ मसीह उर्फ लक्की नाम के युवक से प्यार हो गया था। दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, वह शादी भी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजन इस संबंध से खुश नहीं थे। इसलिए वह एक बार घर से भाग भी चुके थे। दोनों का अफेयर दो साल से चल रहा था। बताया जाता है कि दोनों भागकर श्रीनगर पहुंचे थे।

समझाने के बाद भी दोनों चोरी-छिपे मिलते थे
लड़की के परिजन किसी तरह दोनों को ढूंढ़कर गांव वापस ले आए थे। उन्होंने इसकी शिकायत पंचायत में की थी। युवती के घरवालों ने पंचायत में कहा था कि वह युवक को गांव से बाहर भेज दें, ताकि हम अपनी बहन की शादी कहीं ओर कर देंगे।  युवक ने पंचायत के फैसले को मानकर पास के एक गांव में किराए के घर में रहने चला गया था। लेकिन फिर भी दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे।  

भाई बोला- उन लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला
 मृतक के भाई ने विक्रांत ने बताया- मेरा भाई युसूफ टाइलें बनाने का काम करता था। शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के काम से अपने किराये के घर लौट रहा था। इसी समय लडकी के घरवालों ने उसे हरदोछन्नी बाइपास से अगवा कर अपने घर ले गए और पीट-पीटकर उसे मार डाला। आखिर मेरे भाई का क्या कसूर था जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी। 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पत्नी के मर्डर केस में 4 साल बाद प्रोफेसर गिरफ्तार, बेटी का एक टेस्ट बना गेमचेंजर सबूत
'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील