घरवालों ने बेटी के पैरों में बांध रखी हैं जंजीरें, बोले- वो मदहोशी में सब भूल जाती है

 एक परिवार ने अपनी 24 साल की बेटी को मौत के मुंह में जाने से बचाने के लिए उसे घर में कैद कर रखा है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को नशे की लत इतनी ज्यादा है कि वह सब कुछ भूल जाती है। इसके लिए वह घर का सामान तक बेच देती है।

अमृतसर. पंजाब की जवानी इस समय बुरी तरह से नशे की दलदल में फंस चुकी है। पहले युवा वर्ग नशे की चपेट में था और अब कई लड़कियां भी इस जानलेवा नशे की दलदल में फंसती जा रही हैं। ऐसा ही नशे की लत का मामला यहां सामने आया है जहां एक 24 साल की लड़की को उसके घरवालों ने जंजीरों में बांधकर रखा है।

लड़की नशे के लिए बेद देती है घर का सामान
दरअसल यह मामला अमृतसर के रणजीत एवेन्यू का है। जहां एक परिवार अपनी बेटी को मौत के मुंह में जाने से बचाने के लिए उसे घर में कैद कर रखा है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को नशे की लत इतनी ज्यादा है कि वह सब कुछ भूल जाती है कि वो क्या करने जा रही है। उन्होंने बताया की वह नशा करने के लिए घर का सामान तक बेच देती है। वह चाहती उसे बस हर हालत में नशा मिलना चाहिए। 

Latest Videos

परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
लड़की के माता-पिता ने पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि वो उसके बेटी को इस आदत से दूर किया जाए। प्रशासन ने हर मदद देने की बात कही है। लेकिन उन्होंने बेटी को इस तरह जंजीरों से बांधकर रखने को गलत बताया है। उन्होंने इस तरह प्रताड़ना देना अपराध है। परिजनों को ऐसा नहीं करना चाहिए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर