पंजाब में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूसों की पूरी कुंडली जानिए, कैसे ISI से जुड़े, कहां से जुटाई खुफिया जानकारियां

दोनों जासूस रेलवे स्टेशन के बाहर लेमन सोडा बेचने का काम करते थे। यहीं से वे खुफिया जानकारी इकट्ठा करते। एक जासूस रियाज ने पाकिस्तान में राबिया नाम की महिला से शादी की थी, इसके बाद दोनों भारत में रहने लगे थे।

अमृतसर : पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान (Pakistan) को भेजने वाले दो जासूस को पुलिस ने पकड़ा है। ये दोनों ISI के जासूस हैं। पकड़े गए जासूसों में से एक कोलकाता का जफर रियाज है और दूसरा बिहार का मोहम्मद शमशाद। दूसरा एजेंट शमशाद 20 साल से अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर लेमन सोडा बेचने का काम कर रहे थे। SSOC की टीम ने दोनों पाकिस्तानी एजेंट्स को स्पेशल ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से अमृतसर एयरफोर्स और इंडियन आर्मी की फोटोज मिली हैं।

पाकिस्तानी महिला से शादी
पुलिस की पूछताछ में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक रियाज साल 2005 में पाकिस्तान गया था। वहां उसकी मुलाकात राबिया नाम की एक युवती से हुई। दोनों काफी दिन तक साथ रहे और बाद में शादी कर ली। फिर एक दिन पाकिस्तान में ही रियाज का एक्सीडेंट हो गया और वह रहने लगा। इसके बाद उसकी वाइफ राबिया ने उसे ISI के ऑफिसर आवेश से मिलवाया। उसके कुछ वक्त बाद रियाज और राबिया भारत आ गए और यहीं रहने लगे।

Latest Videos

17 साल से जुटा रहे खुफिया जानकारी
रियाज 17 सालों से इंडियन आर्मी की जानकारी  पाकिस्तान भेज रहा है। इसमें शमशाद भी उसका साथ दे रहा था। वह अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर सोडा बेचने का काम करता था। रियाज से मुलाकात के बाद दोनों ने मिलकर भारतीय सेना की जानकारियां जुटाई और उसे पाकिस्तान भेजा। जफर रियाज को भारतीय सेना के संवेदनशील संस्थानों की फोटोज लेते और वीडियो शूट करते हुए पाया गया है।

राबिया की जानकारी जुटा रही पुलिस
फोन कॉल्स के जरिए पुलिस को दोनों के खिलाफ सबूत मिले। ये कॉल दोनों एजेंट्स के बीच हुई बातचीत की थी। इसके बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल विंग ने दोनों को फॉलो करना शुरू किया तो सारे राज खुल गए। इसके बाद दोनों को रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने सेना की बिल्डिंग्स, वाहनों की फोटोज और वीडियो शूट की बात स्वीकार की है। उन पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3,4,5,9 और भारतीय दंड संहिता की 120-बी के तहत केस दर्ज किया गया  है। वहीं रियाज की पत्नी राबिया के बारें में जानकारी जुटाई जा रही है। 

इसे भी पढ़ें-पंजाब में सीमा पार से नापाक हरकत : पठानकोट में बमियाल बॉर्डर पर दिखा ड्रोन, फायरिंग के बाद पाकिस्तान लौटा

इसे भी पढ़ें-मोहाली ब्लास्ट : 60 घंटे बाद भी न हमलावर हाथ लगे, न साजिश की परतें खुलीं, अब यूपी कनेक्शन भी आया सामने


 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts