सार

पहाड़ीपुर पोस्ट के नजदीक ड्रोन देखने के बाद जवानों ने इस पर फायरिंग की। इस फायरिंग के बाद ड्रोन वापस लौट गया लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसिंयां हरकत में आ गई हैं। सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पठानकोट : पंजाब (Punjab) में सीमा पार से हरकत जारी है। एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से बॉर्डर पर ड्रोन देखा गया। रविवार सुबह चार बजे पठानकोट (Pathankot) के बमियाल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आया। जब BSF के जवानों ने इसे देखा तो उन्होंने इस पर फायरिंग की। जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। इसके बाद से ही बॉर्डर के पास जवानों और पुलिस ने सर्चिंग बढ़ा दी है।

सरहद पार क्या है नापाक इरादे
बता दें कि अभी कुछ ही दिन हुए हैं जब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के डमी ड्रोन प्लान का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, तस्कर और आतंकवादी इसका इस्तेमाल ज्यादातक कर रहे हैं। ड्रोन की मदद से पाक खुफिया एजेंसी ISI पंजाब से लगी सीमाओं पर ड्रग्स और हथियार सप्लाई कर रही है। इस काम को अंजाम देने के लिए ड्रोन सेंटर बनाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स और ISI की मदद से सरहद पार कुल छह जगहों पर ड्रोन सेंटर बनाए गए हैं। आतंकी भी इसमें पूरी तरह मदद कर रहे हैं। 


ड्रोन एक्टिविटी की सूचना के बाद अलर्ट
इधर, खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि पंजाब के फिरोजपुर और अमृतसर के बीच ही कई पाकिस्तानी बॉर्डर आउट पोस्ट पर ड्रोन एक्टिविटी बढ़ी है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सूत्रों की माने तो खेमकरन के पास जो सीमा पाकिस्तान से लगती हहै, उसके उस पार कई जगहों पर पाक रेंजर्स की मदद से ट्रेंड स्मगलर यह ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि जवानों और खुफिया एजेंसियों की नजर इस पर लगातार बनी हुई है।

इस साल 53 बार ड्रोन एक्टिविटी
पंजाब में पाकिस्तान से लगे बॉर्डर की बात करें तो साल 2022 के पहले पांच महीने में ही अब तक 53 बार ड्रोन एक्टिविटी पकड़ी चा चुकी है। इसमें से 9 बार BSF के जवानों ने फायरिंग कर इसे मार गिराया लेकिन बाकी बार ये वापस लौट गए। इन चार महीनों में ही 150 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ा जा चुका है। पिछले तीन साल में ही बॉर्डर पर 1150 किलोग्राम के करीब ड्रग्स जवानों ने पकड़ा है। कई बार भारी मात्रा में विस्फोटक और ड्रग्स भी जब्त किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें-मोहाली ब्लास्ट : 60 घंटे बाद भी न हमलावर हाथ लगे, न साजिश की परतें खुलीं, अब यूपी कनेक्शन भी आया सामने

इसे भी पढ़ें-मोहाली ब्लास्ट : पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, हमलावरों का मददगार फरीदकोट से गिरफ्तार