पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला अपने नए गाने के बोल को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने इस गाने के बाहने से पंजाब की जनता ने आप को जिस तरह से जीत दिलाई है उस पर सवाल खड़े किए हैं।
अमृतसर (पंजाब). अक्सर विवादों में रहने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने गाने 'बलि का बकरा' रिलीज करने के जरिए अपनी भड़ास निकालते हुए राज्य की जनता से सवाल किया है। बताया जा रहा है कि उनके गाने के बोल को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
'एके-47 का मामला दोबारा खोला जाएगा'
दरअसल, कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला ने अपने गीत के बाहने से पंजाब के वोटरों से पूछा है कि बताएं गद्दार है कौन। वहीं आप नेताओं ने कहा कि मूसेवाला ने पंजाब की जनता को गद्दार कहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरी तरफ भगवंत मान सरकार में कैबिनेट मंत्री लाल जीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अह सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ एके-47 का मामला दोबारा खोला जाएगा।
अब मुझे बताओ कि असल गद्दार कौन है
बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने अपने गाने Scapegoat यानी बलि का बकरा के बोल के जरिए पंजाब की जनता से पूछा कि मुझे किसी ने कहा कि तुम इसलिए हार गए क्योंकि तुम्हारी पार्टी सही नहीं थी। तो मैंने उससे कहा कि फिर पहले तीन बार क्यों पंजाब की जनता से इस पार्टी के हाथ में सत्ता दी। हालांकि इसके बाद फिर मुझे किसी ने जवाब नहीं दिया। अब आप बातओ कि असल में गद्दार कौन है..इन्होंने तो किसानों को हरा दिया। खालिस्तान समर्थक सिमरजीत मान का जिक्र करते हुए कहा इन्होंने उनको भी हरा दिया
मेरा अंत नहीं हुआ बल्कि मेरी शुरुआत
सिद्धू मूसेवाला ने कहा कि कई लोग मुझे गलत बता रहे हैं कि मैंने गलत पार्टी का चयन कर लिया। लेकिन ऐसा नहीं है, इसी पार्टी ने तीन बार सरकार चलाई है। पंजाब की जनता ने तो मुझे ही हरा दिया, जबकि मैंने तो पिछड़े हुए इलाके को ब्रांड बना दिया था। साथ उन्होंने कहा- चुनाव हारने से मेरा अंत नहीं हुआ बल्कि मेरी शुरुआत हुई है।
सिद्धू मूसेवाला को आप के विजय सिंगला ने दी करारी हार
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनके सामने आप उम्मीदवार विजय सिंगला थे। जिन्होंने मूसेवाला को 63,000 से अधिक वोटों के अंतर से करारी हार दी। इसी करारी हार को लेकर उन्होंने अपने गाने के जरिए पंजाब की जनता से कुछ सवाल पूछे हैं।