
संगरूर, पंजाब. शादी के लिए मंगेतर के सूट का माप लेकर अपने घर लौट रहे एक युवक की रास्ते में हड्डी-पसली एक कर दी गई। यह पिटाई भी किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी मंगेतर और चचिया सास ने कराई। बताते हैं कि लड़की यह शादी तोड़ना चाहती थी। लेकिन लड़का इसके लिए राजी नहीं था। इसलिए शादी से 15 दिन पहले ही उसने लड़के के हाथ-पैर तुड़वा दिए।
मंगेतर ने खुद फोन करके बुलाया था..
सुखचैन की 18 जनवरी को शादी होनी थी। मंगेतर ने सुखचैन को फोन करके सूट का माप लेने बुलाया था। सुखचैन ने बताया कि वो बीएसएनएल पार्क रोड पर जा रहा था, तभी मंगेतर ने उसे कॉल करके घर बुलाया था। जब वो सूट का माप लेकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक कार से उतरे 5 अज्ञात सवारों ने उस पर हमला कर दिया। उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। उसके दोनों हाथ और एक पैर टूट गया। सुखचैन की मां बिमला शर्मा ने बताया कि उसके बेटे की बडरूखां गांव में सगाई हुई थी। उनका आरोप है कि यह हमला सुखचैन की मंगेतर और उसकी मासी ने करवाया है।
डीएसपी सतपाल ने कहा कि जांच में सामने आया है कि लड़की की मौसी इस शादी को तुड़वाना चाहती थी। इसके लिए उसने अपने परिचित जसविंदर उर्फ राजू व उसके दोस्तों से सुखचैन पर हमला करवाया था।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।