
देहरादून. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की एक पहल इस प्रदेश के बच्चों की एजुकेशन में काफी मददगार साबित होने जा रही है। केंद्र सरकार उत्तराखंड के सभी 95 ब्लॉकों में सेंट्रल स्कूल खोलने जा रही है। इस पहल को गेमचेंजर माना जा सकता है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी सीएम की इस पहले को सराहनीय माना है। हर ब्लॉक में सेंट्रल स्कूल खुलने से उत्तराखंड के लिए मोदी सरकार की यह एक बड़ी सौगात होगी।
मुख्यमंत्री रावत ने गुरुवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सेंट्रल स्कूलों के लिए जमीन और अन्य जरूरी चीजें तत्परता से मुहैया कराएगा। सेंट्रल स्कूल खुलने से उत्तराखंड की शिक्षा गुणवत्ता में बेहतर बदलाव आएगा। खासकर दूर-दराज के इलाकों में सेंट्रल स्कूल खुलने के बाद बच्चों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी। सीएम ने भरोसा दिया कि सेंट्रल स्कूलों के लिए प्रति स्कूल 250 स्टूडेंट्स लाने की जिम्मेदारी उनकी होगी। मुख्यमंत्री की सचिव राधिका झा ने इस प्रस्ताव की पुष्टि करते हुए इसे अच्छी पहल बताया।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।