तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में गजब का ड्रामा, पिता बोले-पगड़ी तक नहीं पहनने दिया

बग्गा पर यह कार्रवाई आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के सिलसिले में की गई है। बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को ही FIR दर्ज की गई थी। उनके खिलाफ मोहाली साइबर थाने में केस दर्ज है।

चंडीगढ़ : बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा (Tejinder Singh Bagga) की गिरफ्तारी पर बवाल मचा हुआ है। एक तरह बीजेपी (BJP) आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो तो दूसरी तरफ इस केस में ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहा है। पहले बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। फिर जब वहां से साइबर पुलिस बग्गा को लेकर मोहाली की तरफ निकली तो रास्ते में हरियाणा पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक लिया है। इससे नाराज पंजाब सरकार अब हाईकोर्ट में पिटीशन दायर करने की तैयारी कर रही है। अब हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। बग्गा को कुरुक्षेत्र से दिल्ली लाया जा रहा है। इससे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने भी कहा था कि उनकी पुलिस तेजिंदर को पंजाब नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस को सौंपेंगी।

पंजाब पुलिस पर किडनैपिंग का आरोप
इधर, तजिंदर के पिता प्रितपाल सिंह ने दिल्ली के जनकपुरी थाने में पंजाब पुलिस के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि पंजाब पुलिस की टीम तजिंदर को खींचकर ले गए। उन्हें पगड़ी तक नहीं पहनने दिया। उन्होंने कहा कि जब मैंने वीडियो बनाने की कोशिश की तो मुझे मुक्का मारा और मेरा फोन भी छीनकर ले गई। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के सीएम उनके बेटे को फंसाना चाहते हैं।

Latest Videos

पंजाब पुलिस का क्या कहना है
इस मामले में मोहाली डीएसपी सुखनाज सिंह ने बताया कि बग्गा को उनकी तरफ से पांच बार ऑन रिकॉर्ड नोटिस भेजा गया और जांच के लिए बुलाया गया लेकिन वे हर बार टाल देते थे। जबकि यह नोटिस कोर्ट के आदेश के हिसाब से दिया गया था। जब बार-बार बुलाने पर भी वह नहीं आए तो उन्हें अरेस्ट किया गया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस के एसएचओ को पहले ही सूचना दे दी गई थी। इसके अलावा कंट्रोल रूम को भी इस बारें में जानकारी दी गई थी। हमारे पास इसकी पूरी रिकॉर्डिंग है। 

इसे भी पढ़ें-AAP के तरीके पर आपत्ति: BJP नेता तजिंदर बग्गा को अरेस्ट करके ले जा रही पंजाब पुलिस पर किडनैपिंग का केस

इसे भी पढ़ें-तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर बवाल: दिल्ली से पंजाब वाया हरियाणा तक गजब का ड्रामा, केस में ट्विस्ट पर ट्विस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts