पटियाला के काली माता मंदिर में बेअदबी, ग्रिल फांदकर प्रतिमा से लिपट गया युवक

Published : Jan 24, 2022, 10:06 PM ISTUpdated : Jan 24, 2022, 10:55 PM IST
पटियाला के काली माता मंदिर में बेअदबी, ग्रिल फांदकर प्रतिमा से लिपट गया युवक

सार

पंजाब के पटियाला में स्थित प्रसिद्ध काली माता मंदिर में सोमवार को एक युवक ने काली माता के आसन की बेअदबी की। युवक अचानक मंदिर में प्रतिमा के सामने लगी ग्रिल फांदकर आसन पर चढ़ गया और प्रतिमा से लिपट गया।

पटियाला। पंजाब के पटियाला में स्थित प्रसिद्ध काली माता मंदिर (Kali Mata temple) में सोमवार को एक युवक ने काली माता के आसन की बेअदबी की। घटना दोपहर दो बजे की है। युवक अचानक मंदिर में प्रतिमा के सामने लगी ग्रिल फांदकर आसन पर चढ़ गया और प्रतिमा से लिपट गया। मंदिर में मौजूद पुजारी ने तुरंत युवक को आसन से नीचे धकेल दिया। इसके बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों और वहां मौजूद भक्तों ने युवक की पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

पंजाब में विधानसभा चुनाव के बीच इस तरह की घटना से शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है। एसएचओ विक्रम बराड़ ने बताया कि शिकायत मिली थी कि काली माता मंदिर में एक युवक ने मां की प्रतिमा को अपवित्र करने की कोशिश की है। युवक मंदिर में साष्टांग प्रणाम करते हुए अचानक आसन पर चढ़कर मूर्ति को छुने लगा। जैसे ही मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उसे ऐसा करते हुए देखा तो तुरंत उसे पकड़ लिया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। युवक की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है। उसे कोतवाली थाने ने हिरासत में रखा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम
घटना की जानकारी मिलते ही कई हिंदू संगठनों के सदस्य काली माता मंदिर के बाहर जमा हो गए और धरना लगा दिया। घटना की गंभीरता और माहौल तनावपूर्ण होता देख मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। प्रदर्शनकारियों में शामिल हिंदू नेता गग्गी पंडित ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने धमकी दी कि अगर प्रशासन ने 24 घंटे में माता की मूर्ति की बेअदबी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह अपने साथियों के साथ मंदिर के बाहर आत्मदाह कर लेंगे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की घटना की निंदा
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बेअदबी की इस घटना की निंदा की है। अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि यह पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाए।

केजरीवाल ने कहा- आरोपी को मिले सख्त सजा 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश की जा रही है। पटियाला के श्री काली माता मंदिर में बेअदबी की कोशिश बहुत निंदनीय है। आरोपी को सख्त सजा दी जाए। कुछ दिन पहले हरमंदिर साहिब में बेअदबी की कोशिश की गयी थी। बेअदबी की घटनाओं के पीछे साजिश करने वालों का चेहरा बेनकाब कर सख्त सजा दी जाए। 

मंगलवार को पटियाला बंद का ऐलान 
काली देवी मंदिर में हुई बेअदबी से भड़के हिदू संगठनों ने मंगलवार को पटियाला बंद का ऐलान किया है। श्री हिदू तख्त के वरिष्ठ प्रचारक व सुरक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश केहर ने बताया कि देर शाम संगठनों के साथ हुई इमरजेंसी बैठक में डीसी संदीप हंस के इस्तीफे सहित मंदिर के मैनेजर सतपाल भारद्वाज व मंदिर की सिक्योरिटी को हटाकर बेहतर सुरक्षा कंपनी की सिक्योरिटी लगाने का फैसला लिया गया। 

उन्होंने कहा कि अभी अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में हुई बेअदबी के प्रयास का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब पटियाला शहर के प्राचीन मंदिर श्री काली देवी में इस तरह की घटना हो गई। यह निंदनीय है। मंगलवार को पटियाला बंद का ऐलान किया गया है। इस दौरान रोष मार्च निकाला जाएगा। यह मार्च मंदिर से शुरू होकर शहर में घूमेगा।

हिंदू सुरक्षा समिति पटियाला के सदस्य विकास कुमार ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि यह घटना किसी साजिश का हिस्सा है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले कांग्रेस के मंत्री के पति और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा हिंदुओं के प्रति जहर उगल रहे थे। अब यह घटना। इससे यह लगता है कि कांग्रेस को यहां के हिंदुओं, उनकी आस्था और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की चिंता नहीं है। यदि चिंता होती तो अब तक पूर्व डीजीपी को गिरफ्तार किया जाता।

 

ये भी पढ़ें

देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई पर भगवंत मान बोले- फाइल मिलते ही साइन करेगी दिल्ली सरकार

अल्लाह की कसम खाकर विवादित बयान देने वाले मुस्तफा की बढ़ीं मुश्किलें, BJP ने चुनाव आयोग से एक्शन लेने को कहा

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन