
पटियाला (पंजाब).कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हजार पार हो गई है। लॉकडाउन से गरीबों की मुश्किलें बढ़ रही हैं, जमीनी हालात बहुत बदतर हैं, सरकार के कहने के बाद भी मजदूर रोज पैदल ही पलायन कर रहे हैं। रोज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। लेकिन, इसी बीच पंजाब से एक ऐसी मार्मिक तस्वीर सामने आई है, जिसको देखकर आप भी तारीफ करेंगे।
तीखी धूप में भी किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
दरअसल, बेबसी की यह तस्वीर पंजाब के पटियाला शहर में रविवार को देखने को मिली। जहां यह महिला अपने घर उत्तराखंड जाने के लिए बेटे को गोद में लेकर स्पेशल बस का इंतजार करती देखी गई। सबसे खास बात यह थी कि तीखी धूप होने के बाद भी महिला ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। फोटो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि वह किस तरह अपने बच्चे को लेकर गोले में बैठी हुई है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।