मुस्लिमों ने गुरुद्वारे में अदा की नमाज, फिर वहीं बैठकर खोला रोजा

आज पूरे देश में ईद मनाई जा रही है, कोरोना संक्रमण का डर और लॉकडाउन की वजह से घरों में ही नमाज पढ़ी गई। इस दिन सभी बुराइयों को भूल लोग गले मिलते हैं। मानवता ही ऐसी ही मिसाल पंजाब के मालेरकोटला के प्रमुख गुरुद्वारे में देखने को मिली। जहां ईद से एक दिन पहले रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 6:25 AM IST / Updated: May 25 2020, 07:52 PM IST

संगरूर/मालेरकोटला (पंजाब). सोमवार को पूरे देश में ईद मनाई गई। कोरोना संक्रमण का डर और लॉकडाउन की वजह से घरों में ही नमाज पढ़ी गई।  मानवता की एक मिसाल पंजाब के मालेरकोटला के प्रमुख गुरुद्वारे में देखने को मिली। जहां ईद से एक दिन पहले रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। 

14 साल से चली आ रही है यह परंपरा 
दरअसल, मालेरकोटला के प्रमुख गुरुद्वारे  में यह परंपरा करीब 14 साल से चली आ रही है। जहां मुस्लिम लोग ईद से एक दिन पहले शाम में  गुरुद्वारे में बैठकर रोजा खोलते हैं। रविवार के दिन भी यह परंपरा यहां देखने को मिली। इस दौरान यहां पर पंजाबी समाज के लोग भी शामिल हुए।

इसी गुरुद्वारे में दिया गया था ''हक़ की आवाज'' का नारा
बता दें कि इस मौके पर हेड ग्रंथी भाई नरिंदर सिंह और एसपी मनजीत बराड़ ने मुफ्ती इर्तिका उल हसन कादिल बी को ईद की बधाई दी। मुस्लिम धर्मगुरू ने बताया कि यहीं पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों को नींव में चुनवाए जाने के विरोध में मालेरकोटला के नवाब शेर खां ने हा का नारा (हक की आवाज) दिया था। इसलिए गुरुद्वारा का नाम 'हा दा नारा' पड़ गया।

(मालेरकोटला के गुरुद्वारे में रोजा इफ्तार करते हुए मुस्लिम समाज के लोग )

पीएम ने भी सभी देशवासियों को ईद की बधाई
ईद के इस खाद मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई दी। पीएम ने लिखा, ईद मुबारक! ईद-उल-फितर पर सभी को बधाई, इस अवसर पर करुणा, भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएं, सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें।
 

Share this article
click me!