एक जालिम बाप ने कोख में ही अपने बच्चे को दी दर्दनाक मौत, पत्नी पर बरपाया ऐसा खौफनाक कहर...

Published : May 23, 2020, 11:27 AM ISTUpdated : May 23, 2020, 07:43 PM IST
एक जालिम बाप ने कोख में ही अपने बच्चे को दी दर्दनाक मौत, पत्नी पर बरपाया ऐसा खौफनाक कहर...

सार

लॉकडाउन के होने के बावजूद भी अपराध के मामले थम नहीं रहे हैं। आए दिन कहीं ना कहीं से क्राइम की खबरें देखने को मिल रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना पंजाब में हुई है, जहां एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर ऐसा कहर बरपाया कि पेट में उसके बच्चे की मौत हो गई।

कपूरथला (पंजाब). लॉकडाउन के होने के बावजूद भी अपराध के मामले थम नहीं रहे हैं। आए दिन कहीं ना कहीं से क्राइम की खबरें देखने को मिल रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना पंजाब में हुई है, जहां एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर ऐसा कहर बरपाया कि पेट में उसके बच्चे की मौत हो गई।

पिता ने कोख में ही बच्चे को मार डाला
दरअसल, यह दर्दनाक मामला कपूरथला जिले के फगवाड़ा थाने क्षेत्र में आया है। जहां आरोपी विजय कुमार नाम के शख्स ने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी को जानवरों की तरह पीटा और उसके पेट में पल रहे 6 माह के बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई।

पीड़िता के भाई ने बताई जीजा की करतूत
पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता के भाई ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी बहन की शादी विजय कुमार के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वह मेरी बहन के साथ मारपीट करने लगा। कई बार समझाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था। इस बार तो उसने अपने बेटे को कोख में ही मार डाला। युवक ने बताया कि यह सब वह अपनी मां के कहने पर ही करता है।

आरोपी पति की किया गिरफ्तार
पुलिस सतनामपुरा थाना एएसआई मेजर सिंह ने पीड़िता के बायान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं महिला के पति विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि पीड़िता की सास बिमला अभी फरार चल रही है। बता दें कि आरोपी एक ट्रैवल एजेंट का काम करता है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी