
सिरमौर (हिमाचल). बुधवार सुबह पांवटा-गुम्मा नेशनल हाईवे-707 पर चलती कार में आग लग गई। ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। फटा-फट कार में सवार दो व्यक्तियों ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। लेकिन अपनी गाड़ी को सुरक्षित नहीं बचा सके।
देखते ही देखते कार धू-धू कर जल गई पूरी कार
दरअसल, बुधवार सुबह हरियाणा के रविंद्र सिंह और उत्तराखंड के सुमित इंडेवर कार में बैठकर पांवटा से शिलाई की तरफ जा रहे थे तभी अचानक गाड़ी के इंजन से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। आधे घंटे के अंदर हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगने लगीं।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
करीब डेढ़ घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। गाड़ी के चालक ने किसी तरह पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन लपटें इतनी तेज थीं की उसपर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर मौजूद लोगों ने जब तक फायर स्टेशन को सूचित किया तक गाड़ी पूरी जल चुकी थी। फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।