कपूरथला में बनी विशाल टेंट सिटी, आरओ वॉटर, सीसीटीवी कैमरे सहित मौजूद हैं ये सुविधाएं

टेंट सिटी में 100 फीसदी पावर बैकअप, आरओ पानी और 250 सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। इस तरह के इंतजाम किए जाएंगे कि श्रद्धालुओं को यहां आवास के समय कोई दिक्कत न आए।

चंडीगढ़. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के लिए पंजाब में कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में 270 एकड़ में एक विशाल शिविर (टेंट सिटी) तैयार किया गया है। इस अवसर पर वहां हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसलिए, उन्हें नि:शुल्क आवास उपलब्ध कराने के लिये यह व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं के लिए होंगी सभी सुविधाएं 
इस परियोजना के प्रबंधक पंकज शर्मा के अनुसार शिविर में 35,000 लोग ठहर सकते हैं। इसमें बड़े और छोटे शयनगृह, पारिवारिक टेंट, दो लोगों के लिए टेंट, वीपीआई लाउंज, लंगर, पावर (बिजली का) बैकअप और सीसीटीवी कैमरों के अलावा अन्य मूलभूत सुविधाएं होंगी। देशभर से और विदेशों से श्रद्धालु वहां आएंगे, जहां गुरु नानक ने 14 साल बिताए थे। इंदौर की कंपनी गिरधारी लाल एंड सन्स सुल्तानपुर लोधी में इस परियोजना की देखरेख कर रही है। उसने साल 2017 में गुरु गोबिंद सिंह की 350वीं जयंती पर बिहार के पटना में भी एक टेंट सिटी तैयार की थी।

Latest Videos

35000 श्रद्धआलुओं को ठहरने की व्यवस्था 
शर्मा ने कहा, ‘‘टेंट सिटी लगाने का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। तीन हिस्सों में विभाजित इस टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालु ठहर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें स्थान के आवंटन के लिए एक नवंबर से ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली शुरू की जाएगी। टेंट सिटी में ‘लंगर’(सामुदायिक रसोई) के लिए स्थान तय कर लिया गया है। इसके अलावा क्लॉक रूम, प्रतीक्षालय और ‘जोड़ा घर’ (जूते चप्पल रखने की जगह) के लिए भी स्थान निर्धारित कर लिया गया है। टेंट सिटी में 100 फीसदी पावर बैकअप, आरओ पानी और 250 सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। इस तरह के इंतजाम किए जाएंगे कि श्रद्धालुओं को यहां आवास के समय कोई दिक्कत न आए।’’

15 से 20 लाख लोगों के आने की उम्मीद 
जिले के अधिकारियों को उम्मीद है कि समारोह के लिए शहर में 15 से 20 लाख लोग आ सकते हैं। सुल्तानपुर लोधी से कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा ने बताया कि इस इलाके के सात से आठ किलोमीटर के दायरे में रहने वाले ग्रामीणों से लोगों को अपने घरों में ठहराने का अनुरोध किया गया है क्योंकि अगले महीने भारी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। चीमा ने कहा, ‘‘पहले ही बहुत सारे श्रद्धालु आ रहे हैं इसलिए हम उनके लिए विवाह भवन, कॉलेजों, होटलों और जहां भी जगह मिल रही है वहां उन्हें ठहराने का बंदोबस्त कर रहे हैं।’’

पंजाब सरकार कर रही 300 करोड़ का खर्च 
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति भी लोगों को सरायों और कुछ स्कूली इमारतों में ठहराने की व्यवस्था कर रही है। एसजीपीसी उनके लिए ‘लंगर’ की व्यवस्था भी करेगी। सुल्तानपुर लोधी में वाहनों के लिए विशाल पार्किंग स्थल भी बनाया जा रहा है। पंजाब सरकार सड़कों के निर्माण, सड़कों के विस्तार और मरम्मत, नये पुलों के निर्माण, बस स्टैण्ड के नवीनीकरण जैसे बुनियादी ढांचों को उन्नत बनाने पर 300 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। अधिकारी ने बताया कि शहर में दीवारों पर सिख संस्कृति से संबंधित भित्ति चित्र और पच्चीकारी कला प्रदर्शित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर के ‘प्रकाश पर्व’ के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य गणमान्य लोगों को पहले ही निमंत्रण दे दिया गया है।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री