स्टार बनने की चाहत रखने वाली 10 साल की बच्ची ने चुनी दर्दनाक मौत, टूट चुकी थीं गले की सारी हड्डी

Published : Jan 04, 2020, 08:02 PM ISTUpdated : Jan 04, 2020, 08:04 PM IST
स्टार बनने की चाहत रखने वाली 10 साल की बच्ची ने चुनी दर्दनाक मौत, टूट चुकी थीं गले की सारी हड्डी

सार

 टिक-टॉक वीडियो का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसका जादू बड़ों से लेकर बच्चों पर भी छाया हुआ है। ऐसा ही एक मामला पंजाब में आया हुआ है। जिसकी वजह से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई।

जालंधर (पंजाब).  लोगों के बीच टिक-टॉक वीडियो का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसका जादू बड़ों से लेकर बच्चों पर भी छाया हुआ है। लेकिन इसकी चाहत में कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब में आया हुआ है। जिसकी वजह से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई।

Tik-Tok पर वीडियो देख लगा ली फांसी
दरअसल, यह खौफनाक मामला जालंधर जिले के पक्का बाग इलाके में बुधवार रात सामने आया था। जहां जहां टिक-टॉक स्टार बनने की चाहत रखने वाली बच्ची को मां ने डांट दिया तो उसने बाथरूम में लगे पाइप से फंदा बनाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। आसपस के लोगों का कहना है कि, बच्ची अधिकतर समय Tik Tok पर वीडियो देखती रहती थी। वह इसके जरिए स्टार/ फेमस होना चाहती थी। अपने वीडियो बनाकर इस पर अपलोड भी करती थी। बच्ची ने टिक-टॉक पर फांसी का वीडियो देखकर ही फांसी का फंदा लगाया था।

पिता ने कहा-वह बहुत शरारती थी, ऐसा कर लेगी सोचा नहीं था...
बता दें कि मृतक बच्ची के पिता राकेश कुमार टिफिन सप्लाई का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 10 साल की बेटी प्रतिष्ठा चौथी क्लास में पढ़ती थी। वह बहुत शरारती थी, आए दिन मस्ती करती-रहती थी। बुधवार शाम उसको पत्नी ने डांटा था, क्योंकि उसने अपने हाथ पर टैंटू तो बनवाया था। लेकिन यह नहीं सोचा था वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।

रात में साथ सोई, कुछ देर बाद हो गई गायब...
जानकारी के मुताबिक, बच्ची रात में अपने परिवार के साथ सोई थी। लेकिन देर रात को वह बिस्तर से गायब थी। जब घर वालों को बेटी नहीं मिली तो उन्होंने पूरे स्कूल कैंपस में मासूम की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान बच्ची का शव बाथरूम में लटकता मिला। 

बच्ची की गले की की हड्डी टूट चुकी थी
जालंधर के डॉक्टर हरकमल कौर, डॉ. गरिमा व डॉक्टर अभिषेक सच्चर की टीम ने बच्ची का पोस्टमार्टम किया। तो पता चला कि बच्ची की गले की की हड्डी टूट चुकी थी और मांस भी फटा हुआ था। लोगों ने उसको देखकर अपनी आंखें बंद कर ली।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पत्नी के स्कूटर पर पति ने लगाया GPS ट्रैकर, पीछा करके जो देखा उसने उजाड़ डाला संसार-Watch
सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?