
Sidhu Moosewala: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सिद्धू मूसेवाला की रविवार को सरेआम हत्या कर दी गई। उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर ही 2 अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौत हो गई। वैसे, बता दें कि सिद्धू मूसेवाला को शायद पहले ही अपनी मौत का संकेत मिल गया था। ऐसा हम नहीं कहते बल्कि इस बात के संकेत उनके हालिया रिलीज दो गानों से मिलते हैं, जो इस वक्त सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं।
सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला के दो गाने '295 लगेगी' और 'द लास्ट राइड' ट्रेंड कर रहे हैं। इन्हीं दोनों गानों के टाइटल से उनकी मौत के संकेत भी मिलते हैं। सिद्धू का गाना '295 लगेगी' करीब 10 महीने पहले रिलीज हुआ था। इस गाने को पंजाब में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं को लेकर लिखा गया था। गाने के बोल थे- सच बोलेगा तो 295 लगेगी। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या जिस दिन हुई उस दिन 29 तारीख और मई का महीना (5वां) था।
द लास्ट राइड गाने में भी दिए थे मौत के संकेत :
इसी तरह, सिद्धू मूसेवाला का एक और गाना 'द लास्ट राइड' 15 मई को रिलीज हुआ था। इस गाने का टाइटल लास्ट राइड यानी अंतिम सफर था। सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी की लास्ट राइड उनकी ब्लैक कलर की गाड़ी थार में हुई। द लास्ट राइड गाने को महज 15 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने के बोल सुनके ऐसा लगता है, मानों सिद्धू मूसेवाला को अपनी मौत का अंदाजा काफी पहले हो गया था।
लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली मर्डर की जिम्मेदारी :
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम साढ़े 5 बजे मानसा के पास जवाहरके गांव में गोली मार हत्या कर दी गई। एक दिन पहले ही भगवंत मान सरकार ने उनकी सिक्योरिटी कम कर दी थी। मूसेवाला के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है, जिसके बाद गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने इस हत्या का बदला लेने की बात कही है। लॉरेंस गैंग और उसके साथी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार का कहना है कि हमने मोहाली में कत्ल किए विक्की मिड्डूखेड़ा के मर्डर का बदला ले लिया है। बता दें कि विक्की की हत्या में सिद्धू के मैनेजर का नाम सामने आया था।
ये भी देखें :
सिद्धू मूसेवाला पर AK-47 से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, अपनी सीट से हिल तक नहीं पाया सिंगर
Sidhu Moosewala Murder: तो क्या ये है सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की वजह, खालिस्तान पर भी बनाया था गाना
सिद्धू मूसेवाला की कार 'थार' पर बरसाई गईं 30 से ज्यादा गोलियां, सामने आया वीडियो
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।