सार
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। मानसा जिले के जवाहरके गांव में उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में मूसेवाला की मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं।
Sidhu Moosewala Murder: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। मानसा जिले के जवाहरके गांव में उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में मूसेवाला की मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि 2 हमलावरों ने मूसा की कार पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे उनकी मौत हो गई।
मूसेवाला की कार पर लगीं 20 से ज्यादा गोलियां :
मूसेवाला (Sidhu Moosewala) पर हुई फायरिंग का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि उनकी ब्लैक कलर की कार 'थार' पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। उनकी गाड़ी में कम से कम 20 से ज्यादा गोलियां लगी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे। तभी एक ब्लैक गाड़ी में आए दो हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं।
घर से 5 किलोमीटर दूर ही बरसाई गोलियां :
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) रविवार को जब अपनी कार थार से निकले तो घर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ही उन पर हमला हो गया। बता दें कि हमले के वक्त मूसावाला खुद अपनी थार चला रहे थे। बता दें कि पंजाब की आप सरकार ने शनिवार को ही मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी और रविवार को ही उन पर जानलेवा हमला हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई।
मूसेवाला के पास बचे थे सिर्फ 2 गनमैन :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पास पहले 8 से 10 गनमैन थे। हालांकि, आम आदमी पार्टी की सरकार ने उनके पास अब सिर्फ 2 गनमैन ही छोड़े थे। शनिवार को ही उनकी सिक्योरिटी कम की गई थी। इस पर मूसेवाला ने शनिवार को ही अपने वकील से बात की थी, जिसमें उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया था। मूसेवाला का आरोप था कि पंजाब सरकार ने बिना किसी सूचना के अचानकर उनकी सिक्योरिटी कम कर दी।
कौन हैं सिद्धू मूसेवाला?
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। उनका जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में हुआ था। सिद्धू मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले थे, इसलिए उनका नाम सिद्धू मूसेवाला पड़ गया। उन्होंने 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था। हालांकि, सिद्धू को आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने 63 हजार वोटों से हरा दिया था। बाद में विजय सिंगला पंजाब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने। लेकिन भ्रष्टाचार में नाम आने के बाद भगवंत मान ने उन्हें हाल ही में बर्खास्त कर दिया था।
ये भी देखें :
कौन हैं सिद्धू मूसेवाला जिनकी सरेआम गोली मार कर दी गई हत्या, एक दिन पहले ही घटाई गई थी सिक्योरिटी