मुझे कोरोना है..कई लोगों से मिल चुका हूं..सबको मारकर ही मरूंगा, दीवार पर चिपका रखा है ऐसा खतरनाक खत

पूरा देश कोरोना वायरस से डरा हुआ है, लोग चाहकर भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसी बीच पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गांव की दीवार ऐसा पम्पलेट लगा हुआ है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला रखी है।

संगरूर (पंजाब). पूरा देश कोरोना वायरस से डरा हुआ है, लोग चाहकर भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसी बीच पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गांव की दीवार ऐसा पम्पलेट लगा हुआ है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला रखी है।

मुझे कोरोना है, सब को मारकर रहूंगा...
दरअसल, हैरान कर देने वाला मामला  संगरूर जिले के गांव रामपुरा में शुक्रवार को देखने को मिला। जहां दीवार पर लगे एक पम्पलेट पर लिखा हुआ है, 'अल्लाह हू अकबर, मुझे कोरोना वायरस का संक्रमण है। अब मैं पूरे गांव में इस संक्रमण को फैलाकर ही बदला लूंगा। मेरे एक ही उद्शेय है सबको जान से मारना, मैं अब तक 40 लोगों से मिल चुका हूं।

Latest Videos

लाल स्याही से लिखा हुआ यह पेम्पलेट
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पलिस पहुंची। जहां पोस्टर को सैनेटाइज करके अपने कब्जे में लिया है।, इतना ही नहीं इसमें लिखा हुआ कि जिसने यह लेटर लिखा है, उसके कोई ढूंढ नहीं सकता है। वह सबको मारकर ही चैन लेगा। यह लेटर लाल स्याही से पंजाबी भाषा में लिखा हुआ है।

पुलिस ने इसके लिए बनाई स्पेशल टीम
जब पुलिस ने इसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह लेटर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लिखा है। गांववालों ने बताया की हमारे गांव में कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है, यह किसी ने जान बूझकर हमारे गांव का माहौल खराब कर रहा है। पुलिस ने इस मामले के लिए एक स्पेशल टीम गठित की है। जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules