'डेंजर' भाई ने पहले बहन की लव स्टोरी का किया The End, अब खौफ में दर-दर भटकने को हुआ मजबूर

बहन के अफेयर से नाराज भाई ने उसके प्रेमी को पहले तो किडनेप किया। फिर रातभर बेसबैट और रॉडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। लड़की के घरवालों को उसका प्रेमी पसंद नहीं था। वह उसे हमेशा के लिए दूर करना चाहते थे।

गुरुदासपुर (पंजाब). यहां एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल बहन के अफेयर से नाराज भाई ने उसके प्रेमी को पहले तो किडनेप किया। फिर रातभर बेसबैट और रॉडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने प्रेमिका और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो भाई और काका के भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने 4 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है।

दो साल से चल रहा था अफेयर
दरअसल लड़की को पड़ोस में रहने वाले युसूफ मसीह उर्फ लक्की नाम के युवक से प्यार हो गया था। दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, वह शादी भी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजन इस संबंध से खुश नहीं थे। इसलिए वह एक बार घर से भाग भी चुके थे। दोनों का अफेयर दो साल से चल रहा था। बताया जाता है कि दोनों भागकर श्रीनगर पहुंचे थे।

Latest Videos

समझाने के बाद भी दोनों चोरी-छिपे मिलते थे
लड़की के परिजन किसी तरह दोनों को ढूंढ़कर गांव वापस ले आए थे। उन्होंने इसकी शिकायत पंचायत में की थी। युवती के घरवालों ने पंचायत में कहा था कि वह युवक को गांव से बाहर भेज दें, ताकि हम अपनी बहन की शादी कहीं ओर कर देंगे।  युवक ने पंचायत के फैसले को मानकर पास के एक गांव में किराए के घर में रहने चला गया था। लेकिन फिर भी दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे।  

भाई बोला- उन लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला
 मृतक के भाई ने विक्रांत ने बताया- मेरा भाई युसूफ टाइलें बनाने का काम करता था। शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के काम से अपने किराये के घर लौट रहा था। इसी समय लडकी के घरवालों ने उसे हरदोछन्नी बाइपास से अगवा कर अपने घर ले गए और पीट-पीटकर उसे मार डाला। आखिर मेरे भाई का क्या कसूर था जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर