भयंकर शादियांः बड़े अरमानों से नई कार में पापा ने लाडली को किया था विदा, ससुराल की चौखट तक ना पहुंच सकी दुल्हन

फूलों से सजी एक कार में जब दुल्हन विदाई के बाद अपने पति के साथ ससुराल की ओर बढ़ रही थी, तभी अचानक हुए एक हादसे ने न सिर्फ उसके सपने बल्कि दो परिवारों की जिंदगी भी तबाह कर दी। जानें उस दर्दनाक हादसे के बारे में। 

Tragic Wedding: शादी वैसे तो जन्म-जन्मांतर का रिश्ता होता है, लेकिन कई बार शादियां अंजाम तक पहुंचने से पहले या होने के बाद ही टूट जाती हैं। शादी जैसे अहम रिश्ते टूटने की वजह ज्यादातर दूल्हा-दुल्हन के बीच आपसी मनमुटाव, दहेज की डिमांड या फिर लड़का-लड़की में कोई कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार शादियां टूटने की वजह कुदरती भी होती है। Asianet News ने शादियों को लेकर एक सीरीज 'भयंकर शादियां' शुरू की है। इसमें उन शादियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अंजाम बेहद बुरा या फिर चौंकाने वाला रहा। इस सीरीज की पहली कड़ी में हम 3 साल पहले लुधियाना के एक ऐसे ही केस के बारे में बता रहे हैं।

दुल्हन के पिता को नहीं था जरा भी अंदाजा.. 
तारीख- 29 अप्रैल 2019, जगह-लुधियाना का ढंढारी कलां गांव, वक्त-सुबह के साढ़े 7 बजे। पिता ने बड़े अरमानों के साथ बेटी और दामाद को शादी के बाद नई कार में विदा किया। इस उम्मीद से कि अब दोनों खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जिएंगे। अपने सपनों को पूरा करेंगे। लेकिन उस पिता को जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस गाड़ी में बैठाकर वो अपनी लाडली को विदा कर रहा है, वही उसका काल बन जाएगी। 

Latest Videos

नई कार थी तो दूल्हे ने खुद ही चलाने का फैसला किया..
जी हां, लुधियाना के टिब्बा रोड स्थित कृष्णा विहार के रहने वाले इस शख्स की बरात 28 अप्रैल, 2019 की रात यमुनानगर में जगाधरी की रहने वाली हिना के घर पहुंची। यहां धूमधाम से इनकी शादी हुई और सुबह लड़की के पिता ने बेटी को आशीर्वाद देकर डोली वाली कार को सुबह 5 बजे विदा किया। खुद की कार होने की वजह से दूल्हे ने गाड़ी किसी और को देने के बजाय खुद ही चलाना ठीक समझा और ड्राइवर सीट संभाल ली। 

नई-नवेली दुल्हन को फ्रंट सीट पर बैठा चल दिया दूल्हा..
दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को भी फ्रंट सीट पर बैठा लिया और बड़े अरमानों के साथ उसे लेकर अपने घर की ओर निकल पड़ा। इसी गाड़ी में दूल्हे की दो भाभियां, साली और एक भतीजा भी बैठ गए। सभी लोग हंसी-मजाक करते हुए अपने घर की ओर बढ़ रहे थे। जल्द से जल्द घर पहुंचने की चाह में दूल्हे ने गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी थी। 

..और विदाई के ढाई घंटे बाद ही उजड़ गई दुनिया
गाड़ी जब हाइवे पर ढंढारी कलां गांव के पास पहुंची, तभी एक कंबाइन (हार्वेस्टर) वाला अचानक साइड से बीच सड़क पर आ गया। चूंकि गाड़ी की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, ऐसे में दूल्हा उस पर काबू नहीं कर सका और कार पीछे से कंबाइन में भिड़ गई। हादसे में कार सवार दुल्हन, उसकी छोटी बहन और दूल्हे की दो भाभियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सुबह-सुबह हुए इस एक्सीडेंट ने एक घर को बसने से पहले ही उजाड़ दिया और दो घरों की खुशियां मातम में बदल गईं। दुल्हन के पिता ने बड़े अरमानों के साथ अपनी जिस लाडली को नई गाड़ी में विदा किया था, उसकी किस्मत में तो ससुराल की चौखट तक पहुंच पाना भी नसीब नहीं हो पाया। 

ये भी देखें:

बड़ी खतरनाक है भोपाल की ये दुल्हन: 32 साल की उम्र में कर डालीं 15 शादियां, खुद किए चौंकने वाले खुलासे

इस दुल्हन से बचके रहना: 2 साल में कर चुकी है 7 शादियां, पहले प्यार फिर देती अंजाम, खुद किए चौंकने वाले खुलासे

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी