लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में RDX का इस्तेमाल: DGP का खुलासा-आतंकियों और ड्रग माफिया ने रची साजिश

Published : Dec 25, 2021, 11:10 AM ISTUpdated : Dec 25, 2021, 02:18 PM IST
लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में RDX का इस्तेमाल: DGP का खुलासा-आतंकियों और ड्रग माफिया ने रची साजिश

सार

 पंजाब के लुधियाना कोर्ट में दो दिन पहले जबरदस्त ब्लास्ट मामले (Ludhiana court blast) में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। पंजाब पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) के आधार पर कहा है कि ब्लास्ट में आरडीएक्स (RDX) का इस्तेमाल हुआ था। कोर्ट की बाथरूम में गुरुवार को जो धमाका हुआ, उसमें आरोपी ने करीब 2 किलो RDX का इस्तेमाल किया था।

चंडीगढ़। पंजाब के लुधियाना कोर्ट में दो दिन पहले जबरदस्त ब्लास्ट मामले (Ludhiana court blast) में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। वहीं शनिवार दोपहर को पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस ने  इस मामले को 24 घंटों के अंदर सुलझा दिया है।  मामले की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है, क्योंकि टिफिन बम की भी आशंका है। उन्होंने कहा कि  हमले के पीछे ड्रग माफिया, गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों का हाथ है।

मृतक के हाथ पर मिला टैटू
डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि धमाके में मारा गया गगनदीप ही कोर्ट में बम प्लांट करने के लिए गया था। वह पहले नशे के केस में पकड़ा गया था। जेल जाने पर उसकी ड्रग माफिया से साठगांठ हुई। माफिया के बाद वह टेरर की तरफ चला गया। इस दौरान ही वह आर्गेनाइज्ड क्राइम यानी गैंगस्टर्स के संपर्क में आया। मृतक के हाथ पर हमें टैटू मिला, मौके का जायजा करके हमें लगा ​कि मृतक विस्फोटक ला रहा था, जांच में हमें पुख्ता हो गया कि ये सही है।

ब्लास्ट होने से पानी की पाइप लाइन फट गई थी

पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद कहा कि ब्लास्ट होने से पानी की पाइप लाइन फट गई थी, इसके चलते बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बह गया। बता दें कि ब्लास्ट वाले दिन कोर्ट में हड़ताल चल रही थी। अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। पुलिस के मुताबिक, ब्लास्ट में शामिल मारे गए गगनदीप (Gagandeep Singh) के घर खन्ना में देर रात एनआईए की टीम और पंजाब पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने यहां से लैपटॉप, मोबाइल फोन और नकदी को कब्जे में लिया है। इसकी जांच की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस गगनदीप के भाई को अपने साथ लेकर गई है। 

ऐसे हुई ब्लास्ट करने वाले गगनदीप की पहचान...
बता दें कि गगनदीप पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कांस्टेबल था। वह पंजाब के के जीटीबी नगर का रहने वाला था और 2019 में सेवा से बर्खास्त हुआ था। हाल ही में 2 साल की सजा काटकर बाहर आया था। गगनदीप का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद कार्रवाई की गई थी। लुधियाना कोर्ट में गुरुवार को ब्लास्ट में गगनदीप की मौत हुई थी। जबकि 5 लोग जख्मी हुए थे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि गगनदीप ने ही बम लगाया था। पुलिस के मुताबिक, गगनदीप के कोर्ट में बम लगाते ही फट गया, इससे उसकी मौत हो गई। ब्लास्ट के वक्त गगनदीप का मोबाइल फोन फट गया था, लेकिन गगनदीप के पास एक इंटरनेट डोंगल था, जिसके सिम के जरिए वो इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा था।

तो बब्बर खालसा ने कराया धमाका?
CNN-News18 की मानें तो शीर्ष खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि बम ब्लास्ट के पीछे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन बब्बर खालसा का हाथ है। संगठन के मुखिया वाधवा सिंह ने स्थानीय अपराधी रिंदा के जरिए इसे अंजाम दिया था। सूत्रों के अनुसार, रिंदा कुछ सालों पहले पाकिस्तान भाग गया था। कथित रूप से उसने पंजाब में इस ब्लास्ट के लिए कुछ गैंगस्टरों को सक्रिय किया था। बब्बर खालसा का सबसे बड़ा मकसद एक आजाद सिख देश ‘खालिस्तान’ तैयार करना है। ये कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन और भारत के कुछ हिस्सों में सक्रिय है। सूत्रों ने बताया है कि पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां उस खुफिया जानकारी पर भी जांच कर रही हैं, जिसमें कहा गया था कि लाहौर के खालीस्तानी समूह ने लुधियाना में स्थानीय अपराधियों की मदद से ब्लास्ट कराया था।

Ludhiana Bomb Blast: पंजाब पुलिस का पूर्व कर्मी निकला मारा गया व्यक्ति, ड्रग्स मामले में हुआ था बर्खास्त

लुधियाना बम ब्लास्ट पर अमित शाह ने पंजाब के CM चन्नी से फोन पर बात की, सामने आ रहा खालिस्तानी कनेक्शन

पुलिस बोली- लुधियाना ब्लास्ट में हैंडलर मारा गया, CM चन्नी ने बताया नशे के खिलाफ अभियान का कनेक्शन

बेअदबी, लिंचिंग और फिर कोर्ट में ब्लास्ट, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हो रहीं ये घटनाएं कहीं साजिश तो नहीं..

Ludhiana Blast: धमाके से दहला लुधियाना, 6 मंजिला इमारत हिली, देखें बम ब्लास्ट के बाद की तस्‍वीरें

Ludhiana court में ब्‍लास्‍ट का Video, मच गई थी अफरा तरफी, चीख रहे थे लोग... क्षत विक्षत मिले शव

Ludhiana Court Blast: खालिस्तानी ग्रुप पर शक, NSG की टीम ने मलबे में पड़े शव को हटवाया

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?