बहादुरी को नमन: मरते मरते 15 बच्चों की जिंदगी बचा गया शख्स, मौत के बाद हर कोई उसके लिए कर रहा दुआ

पंजब मे 15 स्कूली बच्चों को वैन में लेकर जा रहे चालक जसपाल सिंह को दिल का दौरा पड़ गया। इसके बावजूद भी वह दर्द सहता रहा और बच्चों की चिंता करते हुए सूझबूझ दिखते उसने गाड़ी की स्पीड धीमी की और उसको सड़क किनारे लगा दिया। फिर इसके बाद वह बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2019 9:00 AM IST / Updated: Dec 19 2019, 04:44 PM IST

लुधियाना. पंजाब में एक वैन ड्राइवर की जाबाज़ी को हर कोई सलाम कर रहा है। वह खुद तो मर गया, लेकिन मरते-मरते 15 मासूम बच्चों की जिंदगी बचा गया। उसकी बहादुरी और सूझबूझ की वजह से कई घरों के चिराग सलामत हैं।

सूझबूझ और बहादुरी को सलाम
दरअसल, यह मामला लुधियाना शहर का है। बुधवार को अचानक 15 स्कूली बच्चों को वैन में लेकर जा रहे चालक को दिल का दौरा पड़ गया। इसके बावजूद भी वह दर्द सहता रहा और बच्चों की चिंता करते हुए सूझबूझ दिखाते हुए उसने गाड़ी की स्पीड धीमी की और उसको सड़क किनारे लगा दिया। अगर वह वैन को सही जगह नहीं लगाता तो बड़ा हादसा हो जाता।

Latest Videos

मरते-मरते 15 बच्चों की बचा गया जिंदगी
बता दें कि रोज की तरह मृतक जसपाल सिंह वैन में बच्चों को रयान इंटरनेशनल स्कूल लेकर जा रहा था। स्कूल पहुंचने से पहले उसके सीने में अचानक तेज दर्द होने लगा। उसने जैसे ही वैन को सड़क किनारे लगाई कि वह बेहोश हो गया। बच्चे चीखने लगे। आसपास के लोगों ने चालक को एक निजी अस्पताल में एडमिट किया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी डेथ हो गई।

बहादुरी को शत शत नमन
जसपाल की मृत्यु के बाद शहर का हर शख्स उसके लिए दुआ कर रहा है। सब लोग हाथ उठाकर यही कह रहे हैं कि भगवान उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Funeral: लड़खड़ाते कदम-नम आंखे...भाई को अंतिम विदाई दे रो पड़े जिमी टाटा
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?