मूसेवाला की हत्या के 10वें दिन मानसा आएंगे राहुल गांधी, फैमिली से करेंगे मुलाकात, सिंगर को देंगे श्रद्धांजलि

29 मई रविवार शाम साढ़े 5 बजे मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला को मानसा के गांव जवाहरके में मारा गया। गोलियां लगने के 15 मिनट के अंदर पंजाबी सिंगर की मौत हो गई थी। 

मानसा : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के 10वें दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उनकी फैमिली से मिलने उनके गांव मूसा पहुंचेंगे। राहुल मंगलवार को मानसा (Mansa) में मूसेवाला के घर जाएंगे और उनके माता-पिता से मुलाकात करेंगे। बता दें कि मूसेवाला कांग्रेस के नेता भी थे। इसी साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस (Congress) के टिकट पर ही मानसा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार विजय सांगला ने उन्हें 67 हजार वोटों से हराया था। राहुल के दौरे के देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है।

मूसेवाला की हत्या से राहुल गांधी नाराज
बता दें कि जिस दिन मूसेवाला की हत्या की गई थी, उस दिन कांग्रेस की तरफ से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी। पंजाब की भगवंत मान सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने दुखा जताया था। तब उन्होंने ट्वीट किया था कि होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से स्तब्ध और दुखी हूं। दुनियाभर से उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। तब मूसेवाला की हत्या के एक दिन पहले ही राज्य के 424 लोगों की सुरक्षा में कमी को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा भी था।

Latest Videos

कांग्रेस नेता और सिंगर को श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता और सिंगर मूसेवाला को अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस नेताओं की तरफ से श्रद्धांजलि दी जा रही है। चूंकि मूसेवाला का यूथ बड़ी संख्या में फॉलोवर है, ऐसे में कांग्रेस युवाओं को नाराज नहीं करना चाहती। यही कारण है कि कांग्रेस नेताओं का मूसेवाला के घर आना लगा हुआ है। जिस दिन उनको अंतिम विदाई दी जानी थी, उस दिन भी पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग उनके घर पर पहुंचे थे। 

शाह और मान पहुंच चुके हैं घर
इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मूसेवाला की फैमिली से मिल चुके हैं। दोनों नेताओं ने हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया है। 
सिद्धू मूसेवाला की फैमिली ने शाह से बेटे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। इधर पुलिस लगातार इस हत्याकांड में एक्शन ले रही है। पुलिस ने आठ शॉर्प शूटर्स की पहचान भी कर ली है। जांच लगातार जारी है।

इसे भी पढ़ें
अमित शाह से मिले सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, कहा- पंजाब पुलिस पर नहीं भरोसा, CBI से कराई जाए जांच

मूसेवाला के गांव में भगवंत मान का विरोध : पंजाबी सिंगर के माता-पिता से सीएम की मुलाकात, बाहर नारेबाजी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा