MLA के पीए की शादीशुदा बहन से प्यार करने की सजा, करंट लगाकर मार डाला

तरनतारन के विधायक के पीए की शादीशुदा बहन से प्रेम संबंध रखने पर 16 साल के एक युवक को करंट देकर मार डालने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
 

तरनतारन, पंजाब. शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध रखने का खामियाजा एक 16 साल के लड़के को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। प्रेमी के परिजनों का आरोप है कि उसे करंट देकर मार डाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, सचखंड रोड निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ गीता(16) अपनी प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा था। इसके बाद वो नहीं लौटा।

विधायक ने मोबाइल किया स्विच ऑफ

Latest Videos

बताया जाता है गीता और तरतारन के कांग्रेस विधायक धर्मवीर अग्निहोत्री के निजी पीए मनप्रीत सिंह के पारिवारिक ताल्लुक रहे हैं। इसी वजह से गीता का उसके घर पर आना-जान लगा रहता था। पुलिस के अनुसार, घटना रविवार दोपहर 3 बजे की बताई जाती है। गीता प्रेमिका के गांव शेरों गया था। उस वक्त प्रेमिका के परिजन कहीं बाहर गए थे। लेकिन अचानक वे घर लौट आए। इसके बाद आरोप है कि गीता को पकड़कर उसे करंट देकर मार डाला गया। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इनमें मनप्रीत, उसकी मां राजकौर, प्रेमिका, प्रेमिका का पति हिम्मत सिंह, जेठ धर्मप्रीत सिंह और परगट सिंह शामिल हैं। इस बारे में विधायक ने मीडिया के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। वहीं मनप्रीत फरार है। प्रेमी के परिजनों का आरोप है कि उसे पहले भी अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...