अकाली नेता को बर्बरता से उतारा मौत के घाट, पहले दागी 16 गोलियां फिर काट दिए दोनों पैर

पंजाब के बटाला मे कुछ बदमाशों ने अकाली दल के एक नेता की बर्बरता से हत्या कर दी। पहले उनको 15 से 16 गोलियां मारी फिर उनके दोनों पैर भी काट दिए। सोमवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

गुरदासपुर. (पंजाब). एक दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जहां कुछ बदमाशों ने अकाली दल के एक नेता की बर्बरता से हत्या कर दी। इतना ही नहीं बाद में उनके दोनों पैर भी काट दिए। वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहार हत्या के कारण का पता नहीं लग सका।

 एक-एक करके दागी 15 से 16 गोलियां 
दरअसल, खौफनाक वारदात बटाला के ढिलवां में सोमवार देर रात सामने आई है। जहां सैर के दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने पहले दलबीर सिंह की पीठ पर धारदार हथियारों से हमला किया। फिर उनको एक-एक करके 15 से 16 गोलियां मारी गईं। जिसके बाद परिजन उनको पास के अस्पताल मे लेकर गए। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Latest Videos

हत्या के पीछे पुलिस ने बताई ये वजह
पुलिस ने बताया कि 51 वर्षीय दलबीर सिंह  शिरोमणि अकाली दल की गुरदासपुर इकाई के उपाध्यक्ष थे और दो बार गांव के प्रधान भी रहे हैं। अफसर इस हत्याकांड का कारण दो पक्षों के बीच आपसी पुरानी रंजिश बता रहे हैं। हालांकि आरोपियों की पहचान हो चुकी है. लेकिन अभी तक उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। 

अपने भाई के साथ सैर पर निकले थे दलबीर 
मृतक के बेटे संदीप सिंह ने पुलिस को बतााया, सोमवार की रात को 9 बजे मेरे पिता दलबीर और चाचा लखिवंदर सिंह खाना खाने के बाद सैर करने के लिए घर से थोड़ी दूर निकले थे। इसी दौरान गांव के बलविंदर सिंह, उसके बेटे मनदीप सिंह, मेजर सिंह और कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंच कर उनसे झगडा करने लगे। बेटे ने कहा-उन लोगों के हाथों में गन और दूसरे हथियार थे। जब तक हम पहुंचे वो लोग उनको मारकर भाग चुके थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk