चुनाव परिणाम से पहले ही बुरे फंसे सिद्धू: बहन ने लगाए कई गंभीर आरोप, महिला आयोग ने तुरंत दिए कार्रवाई के आदेश

Published : Mar 04, 2022, 09:53 AM ISTUpdated : Mar 04, 2022, 09:57 AM IST
चुनाव परिणाम से पहले ही बुरे फंसे सिद्धू: बहन ने लगाए कई गंभीर आरोप, महिला आयोग ने तुरंत दिए कार्रवाई के आदेश

सार

पंजााब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनकी बहन सुमन तूर ने सिद्धू पर कई  गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लुधियाना के डीसीपी को निर्देश दिए कि शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाए।

अमृतसर. पंजााब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव के बीच में बहन सुमन तूर (suman toor) ने गंभीर आरोप लगाए। अब उन्होंने एक शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग को कर दी है। इस शिकायत पर राष्ट्रीय महिला आयोग (women commission of india) ने लुधियाना के डीसीपी को निर्देश दिए कि सुमन तूर की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाए। आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया कि सुमन तुर की शिकायत संपत्ति के अधिकार/सम्मान के साथ जीने के अधिकार से वंचित करने से जुड़ी हुई है। इसलिए आयोग का मानना है कि इस पर तुरंत ही कार्यवाही होनी चाहिए। 

विदेश में रहती हैं सिद्धू की बहन
एनसीडब्ल्यू ने डीसीपी को मामले को गंभीरता से लेकर कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए है कि 15 दिनों के भीतर कार्रवाई कर आयोग को सूचित भी किया जाए। हालांकि सिद्धू की बहन विदेश में रहती है। उन्होंने अपनी शिकायत में लुधियाना का स्थानीय पता दिया है। इसलिए लुधियाना के डीसीपी को मामले में कार्यवाही के लिए आयोग ने लिखा है।  

यह भी पढ़ें-सिद्धू की बहन सुमन तूर का Exclusive इंटरव्यू, बोलीं- भाई को बदनाम करना नहीं, बहन होने का हक चाहती हूं

प्रेस कांफ्रेंस में लगाए थे गंभीर आरोप 
सिद्धू की बहन सुमन तुर ने चंडीगढ़ में पत्रकारवार्ता कर सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने आरोप में बोला कि पिता की मौत के बाद सिद्धू ने उनकी माता को घर स निकाल दिया। इसके बाद वह एक रेलवे स्टेशन पर रही। वहीं पर उसकी मौत हो गई। सुमन न सिद्धू पर परिवार की संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया। यह भी बोला कि जब वह सिद्धू से मिलने उसके घर पहुंची तो उसे घर में भी नहीं आने दिया गया। 

बहन के चलते खूब विवादों में रहे सिद्धू
राष्ट्रीय महिला आयोग में की थी शिकायत सुमन के आरोपों के बाद सिद्धू खूब विवादों में रहे। विपक्ष भी उन पर हमलावर रहा। लेकिन इसके बाद भी पंजाब पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। आखिर में सुमन ने राष्ट्रीय महिला आयोग को एक पत्र लिख कर उचित कार्यवाही की मांग की थी। इस शिकायत के बाद ही अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले में गंभीरता से कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। 

चुनाव में खासा नुकसान हुआ सिद्धू को 
भले ही पुलिस ने सिद्धू के खिलाफ कोई कार्यवाही न की हो, लेकिन पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान इन आरोपों से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को खासा नुकसान हुआ है। न सिर्फ विपक्ष उर पर हमलावर रहा, बल्कि मतदाता के बीच भी उनकी छवि को धक्का लगा है। क्योंकि यह पहला मौका है, जब नवजोत पर इस तरह का आरोप लगा है। मतदाता उनसे इ बात को लेकर नाराज रहा कि उन्होंने पिता की मौत के बाद माता को घर से निकाल दिया। लेकिन वह अपने भाषणों में खुद को ईमानदार व आदर्शवादी करार देता है। 

नवजोत ने नहीं दिया आरोपों पर जवाब 
सुमन के आरोपों पर नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। उनकी पत्नी नवजोत कौर ने जरूर बोला था कि वह इस महिला को नहीं जानती। सिद्धू ने चुनाव प्रचार के दौरान एक दो बार विपक्ष पर यह जरूर बोला कि वोट के लिए उसकी माता को कब्र से बाहर निकाल कर ले आए हैं। लेकिन इससे ज्यादा उन्होंने आरोपों की बाबत कुछ नहीं बताया। अब जबकि मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। इस वजह से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की परेशानी इससे बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें-‘सिद्धू मां-बाप-बहन के नहीं हुए तो जनता के क्या होंगे’, NRI बड़ी बहन सुमन तूर ने ऐसे 10 सवालों के मांगे जवाब?

इसे भी पढ़ें-बहन सुमन तूर का आरोप- सिद्धू ने पैसे के पीछे पूरा परिवार खत्म कर दिया, मां को घर से तक निकाला

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी