पुलिस ऑफिसर नेशनल एथलीट को देता था नौकरी दिलाने का झांसा, होटल में बुलाकर करता था रेप

पुलिस अफसर पर लगे गंभीर आरोपों पर एडीसीपी प्रज्ञा जैन ने कहा है कि अभी यह मामला सामने आया है, लेकिन अभी तक आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों की पहले जांच की जाएगी और अगर इन आरोपों की पुष्टि होती है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2021 8:13 AM IST / Updated: Jun 04 2021, 01:47 PM IST

पंजाब। नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक पुलिस ऑफिसर ने महिला के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म किया। ये आरोप लुधियाना में एक महिला ने लगाया है, जो नेशनल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी है और उसने पुलिस कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाई है। जिसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने एक महिला ऑफिसर को नियुक्त जांच शुरू करा दी है। 

यह है पूरा मामला
महिला नेशनल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी का आरोप है कि पुलिस ऑफिसर ने उसे स्पोर्ट्स कोटे में सरकारी नौकरी का झांसा दिया था। वह उसे बार-बार नौकरी के बहाने निजी होटलों में बुलाता था। जहां उसके साथ और उसके साथ दुष्कर्म करता था। 

Latest Videos

अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
पीड़िता आरोप है कि जब उसे यह पता चला कि वो झूठ बोल रहा है तो विरोध किया। लेकिन, पुलिस अफसर ने उसका अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और उसके साथ रेप करता रहा।

 

एडीसीपी ने कही ये बातें
पुलिस अफसर पर लगे गंभीर आरोपों पर एडीसीपी प्रज्ञा जैन ने कहा है कि अभी यह मामला सामने आया है, लेकिन अभी तक आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों की पहले जांच की जाएगी और अगर इन आरोपों की पुष्टि होती है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts