पंजाब में सीमा पार से नापाक हरकत : पठानकोट में बमियाल बॉर्डर पर दिखा ड्रोन, फायरिंग के बाद पाकिस्तान लौटा

पहाड़ीपुर पोस्ट के नजदीक ड्रोन देखने के बाद जवानों ने इस पर फायरिंग की। इस फायरिंग के बाद ड्रोन वापस लौट गया लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसिंयां हरकत में आ गई हैं। सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2022 6:04 AM IST / Updated: May 15 2022, 12:06 PM IST

पठानकोट : पंजाब (Punjab) में सीमा पार से हरकत जारी है। एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से बॉर्डर पर ड्रोन देखा गया। रविवार सुबह चार बजे पठानकोट (Pathankot) के बमियाल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आया। जब BSF के जवानों ने इसे देखा तो उन्होंने इस पर फायरिंग की। जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। इसके बाद से ही बॉर्डर के पास जवानों और पुलिस ने सर्चिंग बढ़ा दी है।

सरहद पार क्या है नापाक इरादे
बता दें कि अभी कुछ ही दिन हुए हैं जब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के डमी ड्रोन प्लान का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, तस्कर और आतंकवादी इसका इस्तेमाल ज्यादातक कर रहे हैं। ड्रोन की मदद से पाक खुफिया एजेंसी ISI पंजाब से लगी सीमाओं पर ड्रग्स और हथियार सप्लाई कर रही है। इस काम को अंजाम देने के लिए ड्रोन सेंटर बनाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स और ISI की मदद से सरहद पार कुल छह जगहों पर ड्रोन सेंटर बनाए गए हैं। आतंकी भी इसमें पूरी तरह मदद कर रहे हैं। 

Latest Videos


ड्रोन एक्टिविटी की सूचना के बाद अलर्ट
इधर, खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि पंजाब के फिरोजपुर और अमृतसर के बीच ही कई पाकिस्तानी बॉर्डर आउट पोस्ट पर ड्रोन एक्टिविटी बढ़ी है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सूत्रों की माने तो खेमकरन के पास जो सीमा पाकिस्तान से लगती हहै, उसके उस पार कई जगहों पर पाक रेंजर्स की मदद से ट्रेंड स्मगलर यह ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि जवानों और खुफिया एजेंसियों की नजर इस पर लगातार बनी हुई है।

इस साल 53 बार ड्रोन एक्टिविटी
पंजाब में पाकिस्तान से लगे बॉर्डर की बात करें तो साल 2022 के पहले पांच महीने में ही अब तक 53 बार ड्रोन एक्टिविटी पकड़ी चा चुकी है। इसमें से 9 बार BSF के जवानों ने फायरिंग कर इसे मार गिराया लेकिन बाकी बार ये वापस लौट गए। इन चार महीनों में ही 150 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ा जा चुका है। पिछले तीन साल में ही बॉर्डर पर 1150 किलोग्राम के करीब ड्रग्स जवानों ने पकड़ा है। कई बार भारी मात्रा में विस्फोटक और ड्रग्स भी जब्त किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें-मोहाली ब्लास्ट : 60 घंटे बाद भी न हमलावर हाथ लगे, न साजिश की परतें खुलीं, अब यूपी कनेक्शन भी आया सामने

इसे भी पढ़ें-मोहाली ब्लास्ट : पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, हमलावरों का मददगार फरीदकोट से गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट