
फिरोजपुर (पंजाब). जब कोई इंसान जुर्म करता है तो पुलिस उसको कानून का पाठ पढ़ाती है और उसको उसके अपराध की सजा दे देती है। लेकिन जब पुलिसवाले ही कोई अपराध कर दें तो उनका अंजाम क्या होगा। ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला पंजाब में सामने आया है। जहां एक इंस्पेक्टर पहले तो पत्नी को गोली मारी, फिर खुद को शूट कर लिया।
जिसको मारा वो है जिंदा, खुद मर गया
दरअसल, ये मामला पंजाब के फिरोजपुर में सामने आया है। जहां पंजाब पुलिस में एएसआई बलजीत सिंह ने यह खौफनाक कदम उठाया है। पहले उसने आंगन में कुर्सी में बैठी पत्नी को गोली मार दी फिर खुद के कनपटी पर गन रखकर शूट कर लिया। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पुलिसवाले की तो मौत हो गई, वहीं महिला का इलाज चल रहा है।
पत्नी के होश आते ही पता चलेगा सच
जानकारी के मुताबिक, पता चला कि इंस्पेक्टर अपनी पत्नी चरणजीत कौर को लेने के लिए मायके गया था। जहां महिला ने उसके साथ आने से मना कर दिया, बस इसी बात से तैश में आकर सिपाही ने यह कदम उठाया है। बताया जाता है पहले दोनों में विवाद हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। महिला के होश में आते ही सच्चाई का पता लगाया जाएगा कि पुलिस कर्मचारी ने ऐसा क्यों किया है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।