STF को गांव के एक खेत में RDX होने की सूचना मिली थी। इस संबंध में पुलिस जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है। पिछले सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा एजेंसियां ग्रेनेड, RDX, हथियार और हेरोइन जब्त कर रही हैं।
अमृतसर : पंजाब चुनाव (Punjab Election 2022) से पहले राज्य को दहलाने की साजिश का STF ने पर्दाफाश किया है। राज्य में लगातार दूसरे दिन भारी मात्रा में RDX बरामद हुआ है। शुक्रवार को सीमावर्ती गांव अटारी से बचीविंड जाने वाली सड़क पर बाबा गुलाब शाह की दरगाह के पास बम मिला। स्पेशल टास्क फोर्स ने भारत-पाक सीमा के पास गांव धनो कलां से 5 किलो RDX बरामद किया है। चुनाव के दौरान बम विस्फोट करने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के ISI और खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा खेप भेजी गई थी। STF और स्थानीय पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है। चार संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।
गांव में सर्चिंग अभियान
विस्फोटक की बरामदगी के बाद स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने पूरे गांव में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही SSP राकेश कौशल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और भारत-पाक सीमा से कुछ ही दूरी पर स्थित यह गांव और आस-पास का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। हथियार मिलने के बाद मौके पर एंटी बम स्क्वाड को बुलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके पूछताछ की जा रही है।
गुरुवार को भी मिला था विस्फोटक
इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन समूह द्वारा समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद, पंजाब पुलिस ने गुरुवार को 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स, एक डेटोनेटर, कोडेक्स तार, तारों के साथ पांच विस्फोटक फ्यूज, एके 47 असॉल्ट राइफल के 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आतंकी मॉड्यूल के बारे में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीके भावरा ने गुरुवार को जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि बरामदगी गुरदासपुर के ग्राम लखनपाल निवासी अमनदीप कुमार उर्फ मंत्री के से पूछताछ के आधार पर की गई, जो पठानकोट में हाल की दो ग्रेनेड हमलों की घटनाओं का मुख्य आरोपी है।
आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म
बता दें कि अमनदीप को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किय था। उसके साथ छह अन्य लोगों को भी अभी तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इन सभी ने पठानकोट आर्मी कैंप सहित पठानकोट में दो ग्रेनेड हमले करना कबूल किया था। पुलिस ने उनके पास से छह हथगोले (86 पी), एक पिस्तौल (9 मिमी), एक राइफल (.30 बोर) के साथ जिंदा गोलियां और मैगजीन भी बरामद की थी।
पुलिस ने बरामद की विस्फोटक सामग्री बरामद
एसएसपी एसबीएस नगर कंवरदीप कौर ने बताया कि अमनदीप के खुलासे के बाद उन्होंने तुरंत टीम गुरदासपुर जिले में भेज दी है और विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिसके अनुसार अमनदीप का इस्तेमाल आईईडी बनाने में किया जाना था। उसने कहा कि यह खेप आईएसवाईएफ (रोड़े) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे, जो वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहे हैं, ने अपने सहयोगी और इस आतंकी मॉड्यूल के हैंडलर सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख के माध्यम से दीनानगर के गांव खराल के अमनदीप को दी थी।
चुनाव के दौरान धमाका करने की थी प्लानिंग
गौरतलब है कि जून-जुलाई, 2021 के बाद लखबीर रोडे पंजाब और अन्य देशों में अपने नेटवर्क के माध्यम से आतंकी मॉड्यूल बना रहा था। यह आतंकी पंजाब में चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की योजना बना रहे थे। इसलिए उन्होंने बड़ी मात्रा में विस्फोटक जिसमें आरडीएक्स, टिफिन आईईडी, आईईडी, हथगोले और नशीले पदार्थों को इकट्ठा कर रहे थे। इनकी कोशिश थी कि ड्रोन के माध्यम से हमले किए जाए।
बड़ी चुनावी सभाओं को बनया था टारगेट
पुलिस ने बताया कि यह बड़ा आतंकी संगठन है। जो पंजाब में गड़बड़ी की तैयारियां कर रहा था। खासतौर पर चुनाव के वक्त इस तरह की गतिविधियों का अंजाम दिया जाने की योजना थी। इनकी कोशिश थी कि बड़ी सभाओं को टारगेट किया जाए।
इसे भी पढ़ें-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ के 3 दिन बाद पंजाब पुलिस ने 2.5 किलो RDX पकड़ा, पाक से भेजी थी विस्फोटक सामग्री
इसे भी पढ़ें-फिरोजपुर में जहां पीएम का काफिला रोका गया वहां से 50 किमी दूर सतलुज नदी में मिली संदिग्ध नाव, BSF कर रही जांच