Punjab Assembly Elections:केजरीवाल बोले- CM चन्नी पर रेत चोरी के आरोप, बताएं कैबिनेट में कितने रेत चोर और हैं?

पंजाब (Punjab) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) को देखते हुए नेताओं के दौरे जारी हैं। मंगलवार को दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री (CM) और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वे आज सुबह अमृतसर (Amritsar) पहुंचे। यहां उन्होंने बालू खनन के मुद्दे को उठाया और पंजाब सरकार को निशाने पर लिया।
 

जालंधर। पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से ऐन पहले कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aap) के बीच खासी राजनीतिक बयानबाजी देखने को मिल रही है। दो दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) ने दिल्ली पहुंचकर वहां के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और दिल्ली की जनता से किए वादों का हिसाब मांगा तो जवाब देने के लिए केजरीवाल खुद पंजाब के दौरे पर निकल आए हैं। केजरीवाल मंगलवार को एक दिवसीय पंजाब के दौरे पर हैं। वे सुबह अमृतसर पहुंचे। यहां उन्होंने रेत के मुद्दे को उठाया और पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि रेत चोरी का पैसा नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि पंजाब के सीएम के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध बालू खनन हो रहा है। अगर यह उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र में हो रहा है तो इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं है।’ केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘उन पर बालू चोरी के गंभीर आरोप हैं। पंजाब जानना चाहता है कि क्या वह अवैध रेत खनन के मालिक हैं, उनकी साझेदारी है या दूसरों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। सच्चाई सामने आनी चाहिए। जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी तो हम इसे खत्म कर देंगे। इसकी जांच होनी चाहिए और एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।’  

Latest Videos

 

रेत चोरी का पैसा महिलाओं की जेब में जाएगा
केजरीवाल ने एक ट्वीट भी किया और लिखा है कि ‘आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी। पंजाब में रेत चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा, इसलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। उन्होंने पूछा- चन्नी साहिब बताएं कि उनकी कैबिनेट में कितने रेत चोर और हैं? अगर CM के खुद के खिलाफ इतने गंभीर आरोप होंगे तो वो दूसरे रेत चोरों के खिलाफ कैसे कार्रवाई कर सकेंगे?

आज 2 बजे होशियारपुर पहुंचेंगे
केजरीवाल पंजाब के अपने एक दिवसीय दौरे के तहत आज दोआबा क्षेत्र के होशियापुर जिले का दौरा करेंगे। कहा जा रहा है कि वह यहां कोई बड़ी घोषणा कर सकते है। केजरीवाल के आज दोपहर 2 बजे होशियारपुर पहुंचने  की उम्मीद है, यहां वह कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे।

5 दिसंबर को सिद्धू ने केजरीवाल के घर के बाहर दिया था धरना
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना दिया था। सिद्धू दिल्ली के संविदा शिक्षकों की मांग को उठा रहे थे। इस धरने में उनके साथ संविदा शिक्षक मौजूद थे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मोहाली में वहां के संविदा शिक्षकों का मुद्दा उठाया था और पंजाब के संविदा शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। रविवार को सिद्धू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में केजरीवाल के घर से कुछ दूर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। सिद्धू ने अपने अंदाज में पूछा- कहां हो गुरु? बता दें कि केजरीवाल रविवार को गोवा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

सिद्धू बोले- कहां हो गुरु
सिद्धू का कहना था- ‘अरे गुरु केजरीवाल साहब पंजाब में आकर लेक्चर करते हो, अपना रोग बढ़ता जाए और दूसरों को दवा बताते हो।’ सिद्धू ने मशहूर हिंदी गाना गाया- ‘भोली सूरत दिल के खोटे, नाम बड़े और दर्शन छोटे।’ यहां चंदगी राम अखाड़ा पर दिल्ली के गेस्ट टीचर्स भी प्रदर्शन कर रहे थे। सिद्धू ने कहा कि जब दिल्ली के 22 हजार गेस्ट टीचर सड़क पर हैं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री कहां हैं?

अरविंद केजरीवाल पर ये आरोप

गजब कर दिए गुरु: सीएम केजरीवाल के घर के सामने धरने पर बैठे सिद्धू, बोले-जरा बाहर तो आइए मुख्य़मंत्री जी! 

Delhi : केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे सिद्धू, कहा- पहले अपना घर संभालो, फिर पंजाब आकर लालच देना

Punjab: केजरीवाल का दावा- आप में आना चाहते थे सिद्धू, वे कांग्रेस छोड़ने को तैयार, सुनील जाखड़ भी छोड़ेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP