कैप्टन अमरिंदर सिंह का डबल अटैक, CM चन्नी और सिद्धू को चेताया, पाकिस्तानी ड्रोन पर पूछा ये सवाल

दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर इलाके में कम ऊंचाई पर उड़ रहे एक ड्रोन को शुक्रवार रात बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। ये मेड इन चाइना है और पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि मौके पर टीम पहुंची और इलाके में तलाशी अभियान किया जा रहा है।

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने चुनावी रंग में आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और पंजाब के गृह मंत्री पर निशाना साधा है। कैप्टन ने फिरोजपुर (Ferozepur) में भारत-पाकिस्तान की सीमा (India-Pakistan Border) पर ड्रोन के मार गिराए जाने के बाद चन्नी और सिद्धू को चेताया भी है।

अमरिंदर ने ट्वीट किया- ‘पंजाब के सीएम को पूरे दिन भंगड़ा करने की बजाय अपने गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Home Minister Sukhjinder Singh Randhawa) को सलाह देनी चाहिए कि वो सक्रिय हो जाएं और इनकार वाली मुद्रा से बाहर आएं। इसी तरह का सिद्धू और चन्नी का बिना लिए कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी के अध्यक्ष (अगर वो आपकी सुनें तो) से कहना चाहिए कि वो अपने बड़े भाई इमरान खान (Pakisthan PM Imran Khan) से कहें कि सीमावर्ती राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करें। 

Latest Videos

शुक्रवार रात बीएसएफ ने बरामद किया है पाकिस्तानी ड्रोन
दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर इलाके में कम ऊंचाई पर उड़ रहे एक ड्रोन को शुक्रवार रात बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। ये मेड इन चाइना है और पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि मौके पर टीम पहुंची और इलाके में तलाशी अभियान किया जा रहा है। इसकी निगरानी की जाएगी।

ड्रोन को लेकर रंधावा ने पहले किया था इन्कार
बता दें कि पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार और नशा तस्करी को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कई बार मुद्दा उठाया। उन्होंने इसे पंजाब और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा तक बताया है। हालांकि, जब उन्हें हटा दिया गया और डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा गृह मंत्री बने तो वह इससे इन्कार करते रहे। रंधावा का कहना था कि कैप्टन के समय ही ड्रोन क्यों आते थे, हमारे समय में ड्रोन नहीं आ रहे हैं। हालांकि, उसके बाद भी लगातार पंजाब में ड्रोन मिलने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

सिद्धू ने पाक में इमरान को बड़ा भाई कहा था
कैप्टन ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर इसलिए तंज कसा, क्योंकि कुछ दिन पहले नवजोत सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने गए थे। वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ, जिसके बाद सिद्धू ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को बड़ा भाई कह दिया। इससे पहले भी इमरान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी बड़ा भाई कहा था। कैप्टन पहले भी सिद्धू के पाक पीएम और पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर बाजवा को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।

कई जगह भंगड़ा कर चुके सीएम चन्नी
CM बनने के बाद चरणजीत चन्नी कई जगहों पर भंगड़ा कर चुके हैं। इसके वीडियो भी सामने आए हैं। भंगडा की शुरुआत सीएम चन्नी ने कपूरथला स्थित पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (PTU) से की थी, जिसके बाद अलग-अलग कार्यक्रमों में भंगड़ा करते देखे गए। इसी बात को लेकर कैप्टन ने चन्नी पर भी तंज कसा है।

बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव में उतरेंगे कैप्टन
विधानसभा चुनाव से ठीक 6 महीने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस ने CM की कुर्सी से हटा दिया है। जिसके बाद से उनके निशाने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू हैं। कैप्टन ने ऐलान किया है कि वे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह हराएंगे। हाल ही में कैप्टन ने पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से अलग पार्टी बना ली। इसके साथ ही भाजपा से गठबंधन भी फाइनल हो गया है। जल्द ही सीटों का बंटवारा कर दिया जाएगा। 

पाकिस्तानी ड्रोन से जम्मू-कश्मीर में पहुंचाया जा रहा हथियार, गांववालों की सूचना पर हथियारों का पैकेट बरामद

पाकिस्तान में दूसरे धर्मों की कोई कद्र नहीं; श्री करतारपुर साहिब में सिगरेट के वेस्ट में बांटा जा रहा प्रसाद

Kartarpur Sahib Gurdwara में फोटोशूट: GOI ने पाकिस्तान राजनयिक को किया तलब, सिख समाज की भावनाओं से कराया अवगत
Guru Nanak Jayanti 2021: करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में उल्लास; PM मोदी ने tweet करके कहीं ये बातें
India Pakistan War 1971: जिस मंदिर में हुआ था नरसंहार, सुबह-सुबह मां काली के दर्शन करने पहुंचे रामनाथ कोविंद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts