पीएम मोदी से मिले भगवंत मान : पंजाब का सीएम बनने के बाद पहली मुलाकात, जानिए किस मुद्दे पर हुई बात

पीएम मोदी और भगवंत मान की इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। हालांकि 22 मार्च को किए अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया था कि यह सिर्फ शिष्टाचार भेंट होगी। जहां पंजाब के मुद्दे प्राथमिकता में रहेंगे।

चंडीगढ़ :  पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से दिल्ली में मुलाकात की। सीएम बनने के बाद पहली बार दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान सीएम ने पीएम मोदी के सामने राज्य के कई अहम मुद्दे उठाया और पंजाब के विकास के लिए केंद्र से मदद मांगी। वहीं पीएम ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

मुलाकात हुई, क्या बात हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुलाकात के जरिए भगवंत मान अपने कई मुद्दों को पीएम मोदी के सामने रखा। जिसमें भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्डअगले महीने शुरू हो रही गेहूं खरीद को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें कि राज्य में इस बार गर्मी के कारण गेहूं की खरीदी 10 दिन पहले शुरू हो सकती है। इससे पहले इसके लिए 10 अप्रैल का तारीख तय की गई थी।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-पंजाब के सीएम भगवंत मान का एक्शन : अब पंचायतों को जारी फंड पर तत्काल प्रभाव से रोक, जानिए क्यों लिया फैसला
बॉर्डर सुरक्षा पर बात

पंजाब में बॉर्डर सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा है। राज्य की सीमा पर सुरक्षा का मुद्दा गंभीर है। पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से ड्रोन के जरिए नशे और हथियार की सप्लाई बड़ी चुनौती है। इस पर लगाम लगाने और सुरक्षा को और मजबूत करने राज्य और केंद्र में तालमेल की बहुत जरुरत है। कहा जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों से व्यापार GST में पंजाब के हिस्से समेत कई मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच बात हुई होगी।

इसे भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार की जंग : एंटी करप्शन नंबर पर पहली शिकायत बठिंडा के नायब तहसीलदार के खिलाफ

सहयोग का भरोसा

बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) की पंजाब में जीत के बाद पीएम मोदी ने भगवंत मान को शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने कहा था कि पंजाब के कल्याण के लिए मिल का काम करेंगे। आगामी 25 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ आने का भी कार्यक्रम है। इस दौरान भी मान की उनसे मुलाकात हो सकती है। जहां राज्य की समस्याओं के साथ विकास पर बातचीत हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें-पंजाब सरकार की एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी, अब इस नंबर पर कर सकते हैं भ्रष्टाचार की शिकायत

इसे भी पढ़ें-क्या पंजाब में अब खास बन रही AAP,राज्यसभा सदस्यों में सभी हाई प्रोफाइल,जानिए क्यों लगा अपनों की अनदेखी का आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh