अरविंद केजरीवाल को छवि की चिंता : पंजाब में चूक 'आप' के सपनों पर फेर सकता है पानी, इसलिए सिखाएंगे गुड गवर्नेंस

अरविंद केजरीवाल को पार्टी और खुद के छवि की चिंता सता रही है। पंजाब सरकार के कामकाज का दिल्ली पर भी असर पड़ेगा। काम बेहतर हुआ तो पार्टी दूसरे राज्यों में दमखम से ताल ठोंक सकती है लेकिन अगर कहीं कोई चूक हुई तो इसका खामियाजा भी सीधे केजरीवाल की छवि से ही जुड़ेगा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2022 3:56 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का मंत्रिमंडल तैयार हो गया है। पहली कैबिनेट बैठक भी हो गई है। सभी अब काम करने को तैयार हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। सुबह 11 बजे होने वाली यह मीटिंग वर्चुअल होगी। इसमें केजरीवाल पार्टी के सभी 92 विधायकों से वन-टू-वन बात करेंगे और उन्हें विधायकी के गुर सिखाएंगे।

केजरीवाल सिखाएंगे कामकाज का तरीका
राज्य में इस बार आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता की बागडोर संभाली है। पार्टी के 92 विधायक जनता के बीच से निकलकर विधानसभा पहुंचे हैं। इनमें कुछ अनुभवी तो कुछ नए चेहरे हैं। ऐसे में केजरीवाल उन विधायकों से बात कर उन्हें कामकाज के गुर तो सिखाएंगे ही साथ ही लोगों से बेहतर तालमेल कैसे बने इसकी भी सीख देंगे। केजरीवाल का जोर पार्टी को और मजबूत करने पर होगा।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-पंजाब सरकार के मंत्रियों ने ली शपथ: हरपाल चीमा ने पहले तो बलजीत कौर ने दूसरे नंबर पर ली शपथ..ये रही प्रोफाइल

कहीं छवि को नुकसान न पहुंचे

दरअसल, जानकार बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल को पार्टी और खुद के छवि की चिंता सता रही है। पंजाब सरकार के कामकाज का दिल्ली पर भी असर पड़ेगा। काम बेहतर हुआ तो पार्टी दूसरे राज्यों में दमखम से ताल ठोंक सकती है लेकिन अगर कहीं कोई चूक हुई तो इसका खामियाजा भी सीधे केजरीवाल की छवि से ही जुड़ेगा। यही कारण है कि केजरीवाल विधायकों से बात कर उन्हें बेहतर  काम करने का मंत्र देंगे ताकि इसका चुनावी लाभ लिया जा सके और आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी के रुप में उभर सके।

इसे भी पढ़ें-कौन हैं कुलतार सिंह संधवां जो पंजाब विधान सभा के स्पीकर होंगे, जिन पर केजरीवाल ने जताया अटूट विश्वास

पहली कैबिनेट में ही रोजगार की बहार

आम आदमी पार्टी की सरकार ने शनिवार को पहली कैबिनेट मीटिंग में युवाओं को लेकर सबसे बड़े वादे को निभाया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में 25 हजार सरकारी नौकरियां देने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इसमें से 10 हजार नौकरियां सिर्फ पुलिस विभाग से पूरी की जाएंगी। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आप ने राज्य के युवाओं से रोजगार को लेकर बड़ा वादा किया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि कैबिनेट ने कुल 25,000 सरकारी नौकरियां देने का प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 रिक्तियां और अन्य सरकारी विभागों में 15,000 रिक्तियां शामिल हैं। CM मान ने कहा कि चुनाव में हमने वादा किया था कि पहली कैबिनेट की मीटिंग में हरे रंग का पेन बेरोजगारी दूर करने के लिए चलेगा। युवा विदेशों की तरफ भाग रहे हैं। पहली मीटिंग में ही हमने वादा पूरा किया।

इसे भी पढ़ें-भगवंत मान सरकार के 10 मंत्रियों से मिलिए: डॉक्टर-इंजीनियर से लेकर किसान तक, कोई 3 महीने पहले राजनीति में आया

इसे भी पढ़ें-सुनील जाखड़ ने चन्नी पर लगाया ये गंभीर आरोप, कहा- महिला पत्रकार सच्चाई सामने लाकर बेटियों पर करें उपकार


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर