भगवंत मान ने कहा कि कोई भी अगर रिश्वत मांगे तो उसे मना मत करिएगा। उसकी ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग कर मुझे भेज दीजिएगा। मेरा ऑफिस उसकी पूरी निष्पक्ष जांच करेगा। किसी भी सूरत में भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के भ्रष्टाचार हेल्पलाइन नंबर जारी करने के तुरंत बाद उनके पास शिकायतें आने लगीं। पहली शिकायत बठिंडा (Bathinda) जिले के नायब तहसीलदार जगतार सिंह के खिलाफ मिली है। उन पर सामाजिक कार्यकर्ता और गौशाला सिरकी बाजार बठिंडा के महासचिव साधु राम कुशला ने तलवंडी साबो उप-तहसील के नायब तहसीलदार जगतार सिंह पर तीन हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने साक्ष्य के साथ भेजी गई शिकायत में कहा कि बठिंडा के गौशाला में 1908 से असहाय पशुओं की देखभाल की जा रही है। यह गौशाला दानदाताओं द्वारा दिए गए चंदे से चलाई जा रही है।
क्या है शिकायत
शिकायत में उन्होंने कहा कि गांव सेखू तहसील तलवंडी साबो के 6 कनाल 15 मरला क्षेत्र को गौशाला को दान की थी। 28 जनवरी 2022 को जमीन के रजिस्ट्री के लिए तहसील गए, जहां उनके साथ जशविंदर गुप्ता, कैशियर, गौशाला, बठिंडा, संजय कुमार जिंदल, भाग सिंह के पुत्र जोगिंदर चंद सेखू थे। कुशला ने कहा कि वे सुबह साढ़े दस बजे तहसील कार्यालय पहुंचे। तीन घंटे तक सब-रजिस्ट्रार के कमरे के पास खड़े रहे। बार-बार मैसेज करने के बाद भी उसकी रजिस्ट्री नहीं हुई। लंबे इंतजार के बाद, जब वह सब-रजिस्ट्रार के पास अनुरोध करने के लिए गए, तो उन्होंने बाहर जाने का इशारा किया। करीब दो बजे रजिस्ट्री लिखने वाले वकील के मुंशी नायब तहसीलदार के पास गए और उनके कान में कुछ कहा।
इसे भी पढ़ें-पंजाब सरकार की एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी, अब इस नंबर पर कर सकते हैं भ्रष्टाचार की शिकायत
नायब तहसीलदार पर एक्शन की मांग
शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि बाद में रजिस्ट्री के नाम पर तीन हजार रुपए लिए गए। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से उक्त नायब तहसीलदार को तत्काल निलंबित करने और उनकी सभी गुमनाम और प्रतिष्ठित संपत्तियों की जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि इस मामले को लेकर नायब तहसीलदार जगतार सिंह ने कहा कि कुशला द्वारा रिश्वत लेने के आरोप झूठे हैं। उन्होंने किसी से इस तरह से कभी रिश्वत नहीं ली है। यह भी दावा किया कि वह अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या पंजाब में अब खास बन रही AAP,राज्यसभा सदस्यों में सभी हाई प्रोफाइल,जानिए क्यों लगा अपनों की अनदेखी का आरोप
सीएम के एक्शन पर नजर
इधर, इस मामले को लेकर अब सभी नजर सीएम पर टिकी हुई है। हर कोई यह जानना चाह रहा है कि सीएम पर क्या कार्रवाई करते हैं। बुधवार को ही सीएम भगवंत मान ने एक नंबर जारी किया है। आग्रह किया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी काम की रिश्वत मांगे तो ऑडियो या वीडियो 95012-00200 नंबर पर भेजें।
इसे भी पढ़ें-PM मोदी और शाह से मिलेंगे पंजाब के CM भगवंत मान, जानिए क्या है मीटिंग के मायने, किस टॉपिक पर होनी है चर्चा
इसे भी पढ़ें-कौन हैं संदीप पाठक, जिन्हें आप पंजाब से भेज रही राज्यसभा, सरकार बनाने के बड़े रणनीतिकार, लंदन से की है पढाई