Punjab Chunav 2022 : जेल में Gurmeet Ram Rahim लेकिन डेरे में नेताओं का डेरा, चुनावी कनेक्शन या कोई और कारण

डेरे के एक अधिकारी ने बताया कि नेताओं के इन दौरों को पंजाब के चुनाव से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। इन नेताओं को डेरा का करीबी माना जाता है। इसलिए यह यहां आए थे। दौरे के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में डेरा के अनुयायियों के कार्यों की भी सराहना की।

चंडीगढ़ : भले ही डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) रेप केस में हरियाणा (Haryana) की सुनारिया जेल में सजा काट रहा हो, बावजूद इसके नेताओं का डेरे के प्रति लगाव कम हुआ है। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Chunav 2022) की घोषणा के बाद से ही यहां नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें कि गुरमीत राम रहीम 2017  और फिर 2021 में हत्या और बलात्कार के मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।  

डेरा जाने के पीछे क्या है वजह
इसकी वजह है, डेरे से जुड़े लाखों अनुयायी। जो डेरा प्रमुख पर तमाम आरोपों के बाद भी डेरे से जुड़े हुए हैं। समय समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वह नियमित तौर पर हाजिरी देते हैं। नेता डेरे के अनुयायियों की वोट का महत्व समझते हैं। इसलिए लगातार डेरे के चक्कर लगा रहे हैं। डेरा मुख्यालय सिरसा में पहुंचने वालों में अबोहर से भाजपा विधायक अरुण नारंग, मनसा जिले के सरदुलगढ़ से भाजपा प्रत्याशी जगजीत सिंह मिल्खा, पंजाब लोक कांग्रेस (कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी) के पटियाला ग्रामीण प्रत्याशी संजीव बिट्टू, मौर से प्रत्याशी कांग्रेस नेता मंगत राम बंसल डेरा पहुंचे। इसके अलावा  हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा ने भी डेरे का दौरा किया। 

Latest Videos

चुनावी कनेक्शन या कुछ और
डेरे के एक अधिकारी ने बताया कि नेताओं के इन दौरों को पंजाब के चुनाव से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। इन नेताओं को डेरा का करीबी माना जाता है। इसलिए यह यहां आए थे। दौरे के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में डेरा के अनुयायियों के कार्यों की भी सराहना की। इस दौरान किसी भी तरह की राजनीति पर चर्चा नहीं की, हालांकि, जानकार मानते हैं कि पंजाब में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उनकी यात्रा राजनीतिक समझ जानी चाहिए।

अनुयायियों को लुभाने की कवायद
डेरे में  गुरु शाह सतनाम जी महाराज की 103वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  सत्संग  में  अलग-अलग राज्यों से बड़ी  संख्या में डेरा अनुयायी मुख्यालय पहुंचते हैं। इसमें पंजाब से आने वाले अनुयायियों की संख्या भी काफी ज्यादा है। डेरे के नजदीक दिखा कर नेता, अनुयायियों का अपने पक्ष में करन की कोशिश करते हैं। जिससे यदि डेरे ने किसी दूसरी पार्टी को समर्थन दे भी दिया, कम से कम उन्हें डेरे के नजदीक होने की वजह से अपने विधानसभा क्षेत्र में डेरा अनुयायियों का वोट तो मिल जाए। नेता यह सुनिश्चित करने के लिए भी इन दिनों डेरे के चक्कर कुछ ज्यादा लगा रहे हैं। डेरा के एक अनुयायी ने कहा, "किसी भी पार्टी या उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला राजनीतिक विंग करता है। मतदान से कुछ दिन पहले ही अनुयायियों को इसकी जानकारी देता है।

इसे भी पढ़ें-मुश्किल में चन्नी सरकार के मंत्री Rana Gurjeet Singh, AAP प्रत्याशी मंजू राणा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

इसे भी पढ़ें-Punjab विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों का 'Family Show', 15 सीट पर परिवार या रिश्तेदारों को टिकट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस